बेरहम बदमाश-घर में सोई महिला के टोप्स खींचे, फटे कान, जाग होने से भाग छूटे

 


 भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल। भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे बेखौफ हो चुके हैं। हर दिन नई वारदात को ये बदमाश अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात को इन बदमाशों ने मंगरोप में अंजाम दिया, जहां घर के बरामदे में सोई महिला के कानों से सोने के टोप्स खींच लिये। इससे महिला के कान फट गये। महिला लहूलुहान हो गई। दर्द के चलते नींद खुली तो बदमाश गहने लेकर भाग निकले। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएचओ ठाकरा राम स्वयं कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगरोप निवासी कैलाश बागरिया व उसकी 32 वर्षीया पत्नी नानी रात को घर के बरामदे में सो रहे थे। बारह-साढ़े बारह बजे अचानक नानी के कानों में दर्द हुआ तो उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि एक बदमाश ने उसके कानों में पहने टोप्स तोड़ लिये। वह चिल्लाई तो पति कैलाश भी जाग गया। इसके चलते परिवादिया के घर के सामने की तरफ  बदमाश भागा । उसके साथ एक बदमाश ओर था।  दोनो पैदल ही सामने खेतो में निकल गये । नानी का कहना है कि टोप्स तोडऩे से उसके दोनों कान फट गये। खून निकल आया। नानी का कहना है कि वे, इन बदमाशों को जानती तो नहीं, लेकिन सामने आने पर उन्हें पहचान सकती हूं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। उधर, इस वारदात से क्षेत्र में दहशत है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

देवा गुर्जर की गैंगवार में हत्या, विरोध में रोडवेज बस में लगाई आग !

देवा गुर्जर हत्या का मुख्य आरोपी दुर्गा गुर्जर गिरफ्तार 3 साथी भी पकड़े गए

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

छोटे भाई की पत्नी के साथ होटल में रंगरलियां मना रहा था पुलिसकर्मी, सिपाही पत्नी ने पकड़ा और कर दी धुनाई

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

पुष्पवर्षा के लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर रवाना

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत