बेरहम बदमाश-घर में सोई महिला के टोप्स खींचे, फटे कान, जाग होने से भाग छूटे
भीलवाड़ा आकाश गढ़वाल। भीलवाड़ा में चोर, लुटेरे बेखौफ हो चुके हैं। हर दिन नई वारदात को ये बदमाश अंजाम देकर आमजन की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात को इन बदमाशों ने मंगरोप में अंजाम दिया, जहां घर के बरामदे में सोई महिला के कानों से सोने के टोप्स खींच लिये। इससे महिला के कान फट गये। महिला लहूलुहान हो गई। दर्द के चलते नींद खुली तो बदमाश गहने लेकर भाग निकले। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसएचओ ठाकरा राम स्वयं कर रहे हैं। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें