रेलवे पटरी के दोनों तरफ की झाड़ियों में लगी आग, ट्रेन को पांच किलो मीटर तक उलटा दौड़ाया
पाली जिले के रोहट थाना क्षेत्र के पीर दुल्हेशाह-चोटिला के निकट गुरुवार दोपहर को रेलवे पटरी के आस-पास दोनों तरफ झांडियों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग व धूंए को देखकर Bikaner-Bandra Train के चालक ने करीब पांच किलोमीटर तक ट्रेन को ऊलटा दौड़ाकर रोहट रेलवे स्टेशन पर पहुंना। ट्रेन करीब तीन घंटे तक रोहट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। शाम को पूरी तरह से आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन रवाना हुई। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें