मंत्री आंजना ने आॅक्सीजन प्लांट की आधार शिला रख किया भूमि पूजन

 


 निम्बाहेड़ा/  भीलवाड़ा हलचल। प्रदेश के सहकारिता एवं इन्दिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा रविवार को प्रातः 11ण्30 बजे उप जिला चिकित्सालय निम्बाहेड़ा परिसर में आक्सीजन प्लांट आधारशिला स्थापित कर किया भूमि पूजन किया। मंत्री आंजना की अनुशंसा पर निम्बाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय में राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग द्वारा यह स्वीकृति प्रदान कि गई। इस आक्सीजन प्लांट कि लागत लगभग 35ण्53 लाख रूपये से आक्सीजन का प्लांट का निर्माण होगा। मंत्री आंजना द्वारा क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्थाओं को और मजबूत करने के प्रयासो के अन्तर्गत उपजिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट से आक्सीजन पाईप लाइन द्वारा ऑक्सीजन अस्पताल में मरीज के बेड़ तक पहुचेगी।इस कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है, आक्सीजन प्लांट लग जाने से अस्पतालो में मांग के अनुरूप मरीज के बेड तक ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी तथा मरीजो के लिए ऑक्सीजन का स्थायी समस्या समाधान होगा एवं मरीजो के परिजनों को आक्सीजन के लिए अन्य स्थानों पर भटकना नही पड़ेगा।

इस अवसर पर मंत्री उदयलाल आँजना ने कहा कि आज इस आपदा काल मंे जनता की सेवा करने के लिए राज्य सरकार और मैं हर तरह से तत्पर हैं और जितना संभव होगा आम जन को मदद देकर राहत देने का प्रयास कर रहे हे एवं आगे भी किया जाएगा एवं क्षेत्र के विकास एवं आमजन की सेवा में किसी प्रकार की कोई भी कमी नही रखी जाएगी , आज मैं इस अवसर पर भाषण देने नही आया हूँ बल्कि आप उपस्थित प्रबुद्व एवं गणमान्यजनों से स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था में सुझाव प्राप्त कर व्यवस्थाओ को और सुदृढ़ करने हेतु आपके बीच आया हंूॅं। आम जनता कि भलाई और सहायता कार्यो में मुझे विपक्ष के भी सहयोग कि आवश्यकता होती है तो उसके लिए भी मैं पीछे नही हटूंगा प्राप्त सुझावों के अंर्तगत वरिष्ठ सेवानिवृत्त विशेषज्ञ डॉक्टर आरके गुप्ता ने सुझाव देते हुए कहा कि अस्पताल में पीपी मॉड पर सिटी स्केन की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो जरूरत मन्द आमजन को सस्ती दरों पर यह सुविधा प्राप्त होगी ताकि मरीजो को जाँच करवाने नीमच और चित्तौड़गढ़ की ओर नही जाना पड़े, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा ने भी कहा कि स्वास्थ्य और कानून व्यवस्था से सम्बंधित किसी भी प्रकार से पालिका स्तर की मदद में मंत्री आँजना ने जो भी आदेश निर्देश देंगे उसकी तुरंत क्रियान्वित की जाएगी।
उपजिला चिकित्सालय के पी.एम.ओ. डाॅ मन्सुर खान ने मंत्री आजना एवं उपस्थित मंच पर बेठे हुए जनप्रतिनिधियों को अस्पताल कि व्यवस्थाओ को लेकर अवगत कराया एवं कहा की इस आक्सीजन प्लांट के निर्माण से मरीजो के लिए एक स्थायी समस्या का समाधान मिलेगा एवं अस्पतालो में मांग के अनुरूप आक्सीजन   उपलब्ध रहेगी। पेंशनर समाज से प्रबोध चन्द्र शर्मा ने मंत्री आँजना को अवगत कराते हुए बताया कि अस्पताल पीएमओ डॉ मंसूर खान के निर्देशन में स्वास्थ्य कार्मिको द्वारा मरीजो को उत्तम   स्वास्थ्य सेवाओं को देने में अच्छा सहयोग प्रदान किया जा रहा है, आंखों और सर्जिकल के क्षेत्र में अच्छी उपलब्धि हासिल की जा रही हैंए युवा पार्षद रविप्रकाश सोनी ने 10 बेड का एनबीएसयू नवजात शिशुओं का आइसीयू वार्ड बनाने का सुझाव दिया ताकि नवजात शिशुओं को जन्म के बाद कोई भी कॉम्प्लिकेसी होने पर उसे रैफर नही करना पड़े , इसी क्रम में पार्षद जावेद खान ने चित्तौड़गढ़ आने जाने में डायलिसिस कराने में आ रही असुविधा को दूर करने और इस सुविधा का संचालन निम्बाहेडा में ही कराने की मांग रखीए आभार नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
 इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर यप्रशासनद्धरतन स्वामी,उपखण्ड अधिकारी चंद्रशेखर भण्डारी,पुलिस उप अधीक्षक सुभाष चैधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झवर, पूर्व प्रधान एवं महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी गोपाललाल आंजना, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, कांग्रेस एस. टी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोहर सिंह मीणा, जिला कांग्रेस सचिव एवं सरपंच भोपराज टांक, विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष जसवंत सिंह आंजना, पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन ,समस्त पार्षदगण एनगरपालिका स्टाॅफ ,चिकित्सालय स्टाफ,नगर के गणमान्यजन एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज