विश्व तंबाकू निषेध दिवस- परचून व्यापारी मंत्री ग्राहकों को पहले तंबाकू छोडऩे की सलाह, फिर देते हैं परचून सामान, सलाह पर बंद कर चुके हैं तंबाकू सेवन

 


काछोला हरिद्वार पालीवाल। काछोला कस्बे में किराना व्यापार की दर्जनों दुकानें हैं जिसमें  होलसेल वह परचून की दुकानें भी है उसी कस्बे के मुख्य बाजार में  काछोला  के किराना व्यापारी सत्य प्रकाश मंत्री की दुकान भी संचालित होती है दुकान पर आने वाले ग्राहक से मंत्री पूछते हैं वे किसी तरह का नशा तो नहीं करते अगर कोई गुटखा तंबाकू व धूम्रपान करता है तो ग्राहक  को धूम्रपान तंबाकू सेवन छोड़ने की सलाह देते हैं और उसके दुष्परिणाम के बारे में भी बताते हैं फिर दुकान से परचून सामग्री ग्राहक को देते हैं वह 8 वर्ष से अपने मिलने वालों का धूम्रपान गुटका तंबाकू का सेवन बंद करवा चुके हैं काछोला के किराना व्यापारी सत्य प्रकाश मंत्री का कहना है कि मेरी दुकान के ऊपर कोई परिचित आदमी आया उन्होंने धूम्रपान से होने वाले नुकसान की बातें बताइए उसी दिन मेरे  मन में उनकी बातें से स्वास्थ्य संबंधी नुकसान के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया उसी के दूसरे दिन से ही पहले मैं अपनी दुकान को धूम्रपान व तंबाकू मुक्त बनाऊंगा उसी दिन मैंने यह संकल्प लिया कि अब कभी भी दुकान पर बीड़ी सिगरेट गुटखा वह धूम्रपान सामग्री कभी भी नहीं बेचूगा चाहे इस सामग्री बेचने से कितना भी मुनाफा होगा अब यह नहीं सोचना है 8 वर्ष से अब तक दुकान पर  गुटखा तंबाकू बीड़ी सिगरेट  धूम्रपान  सामग्री बेचना पूरी तरह से बंद कर दिया किराना व्यवसाई सत्य प्रकाश मंत्री बताया कि जब मैंने दुकान पर तंबाकू उत्पादन बेचना ना पूरी तरह से बंद किया तो मिलने वाले लोगों ने कहा व्यापार में ऐसा करना उचित नहीं है इससे दुकान पर इनकम पर असर पड़ेगा तब भी मैंने यही सोचा मेरा संकल्प अटल है मैं दुकान पर अब कभी भी धूम्रपान सामग्री नहीं बेचनी है काछोला के आसपास 84 गांव वह ढाणियों की पहली दुकान है जहां पर तंबाकू उत्पादन नहीं बेचे जाते अब कोई जानने वाला ग्राहक जो धूम्रपान करता है वह व्यक्ति कहता नजर आता है  इनकी दुकान पर यह सामग्री नहीं मिलती दूसरी दुकान पर चलना पड़ेगा

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा