देवरिया में बेरिकेटिंग कर गाँव में प्रवेश किया प्रतिबंधित

 

धनोप(राजेश शर्मा )।कोरोना संक्रमण की चेन को ब्रेक करने के उद्देश्य से ग्राम देवरिया में सरपंच किस्मत गुर्जर की अगुवाई में स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने बेरिकेटिंग करके आवागमन को प्रतिबंधित किया ताकि कोरोना संक्रमण की चेन को पूर्णतः ब्रेक किया जा सकें। 

ज्ञात रहें की देवरिया ग्राम पंचायत में अभी एक भी कोरोना पोज़िटिव रोगी नहीं होकर सम्पूर्ण पंचायत स्वस्थ हैं। 

सरपंच किस्मत गुर्जर ने बताया की अभी ढिलाई का वक्त नहीं हैं , जब तक संक्रमण कमजोर नहीं पड़ जाता हमें पूरी सावधानी रखनी पड़ेगी।

गाँव के मुख्य मार्गों को ब्लॉक कर चेक 

पोस्ट लगाई गई जिस पर ग्राम से चार चार युवा साथी बदल बदल कर ड्यूटी दें रहे हैं।

मौक़े पर मास्क और सेनेटाइज़र उपलब्ध करवाया गया हैं कोई बिना मास्क के आता हैं तो उनको मास्क देकर हिदायत दी जा रहीं हैं। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार अति आवश्यक या आपात स्थिति में हीं गाँव में से आवागमन अनुमत किया जा रहा हैं वो भी तापमान जाँचने के बाद। 

गाँव के मुख्य मार्गों पर साइन बोर्ड लगाया गया हैं जिस पर लिखा गया है की “ कोरोना गाइडलाइन के अनुसार गाँव में प्रवेश वर्जित हैं”। 

आमजन इस मुहिम का समर्थन और सहयोग भी कर रहें है। 

पीईओ परमानंद ने बताया की कोरोना योद्धा के तौर पर लगे शिक्षक , आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्यकर्मी इस महामारी के विरुद्ध लड़ाई में डटकर मुक़ाबला कर रहें हैं। 

फूलियाँकलाँ थाना इंचार्ज ने कहा की क्षेत्र में पुलिस पूरी निगरानी कर रही हैं , लेकिन इस प्रकार के अभियान में जब आमजन का सहयोग भी मिल जाता हैं तो उस पर विजय निश्चित हो जाती हैं। पुलिसकर्मी भी उक्त चेकपोस्ट पर समय समय पर अपनी सेवाए दे रहें हैं।

हरिसिंह चौधरी , मुकेश मेघवंशी , दीपक गुर्जर, आशाराम जाट, अर्जुन दधीच, दसरथ छीपा , सांवर चाँदणा मोनु जाट, अरविंद शर्मा, जीवराज, अंकित जाट, देवकिशन, देबी लाल, कालू राम सहित कई स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं ने उक्त ज़िम्मेदारी का निर्वहन किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज