हरि सेवा धाम जरूरतमंदों को कर रहा है राशन सामग्री किट का वितरण,अन्य सस्थाएं भी कर रही हैं मदद

 

 भीलवाड़ा(अंकुर -हलचल) सुख चाहो तो सेवा करो-सुख चाहो तो सिमरन करो के उद्देश्‍य को लेकर भीलवाड़ा का हरि सेवा धाम निर्धन और जरूरतमंदों को राशन सामग्री किट का वितरण कर रहा है। इस किट में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल के साथ दाल,तेल और अन्‍य सामग्री है। हरि सेवा धाम यह किट जरूरतमंदो को घर-घर जाकर प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए 51 दिनों का शतचण्‍डी पाठ भी किया जा रहा है। सामग्री वितरण के दौरान सभापति राकेश पाठक भी मौजूद रहे। 

              हरि सेवा धाम के महामण्‍डलेश्‍वर हंसाराम ने कहा कि कोरोना काल में हम पिछले वर्ष से लेकर अब तक जरूरतमंदों की हर संभव मदद कर रहे है। हमने कोई भूखा ना सोये इसके लिए हमने अन्‍न्‍पुर्णा रस के सहयोग से पहल चरण में 2 सौ किट बनाये है। हमारी प्रार्थना है कि देश और राज्‍य से इस बिमारी का जल्‍द से जल्‍द खात्‍मा हो। राष्‍ट्रीय स्‍वंय सेवक संघ के चित्‍तौडगढ प्रान्‍त सेवा प्रमुख रविन्‍द्र जाजू ने कहा कि कोरोना काल में जहां भाई का भाई और पिता-पुत्र भी साथ नहीं रह सकते है ऐसे में जो हरिसेवा धाम ने उन्‍हे राशन सामग्री वितरण कर रहा है वह सराहनीय कार्य है। 

मेरा फ़र्ज़ सेवा संस्थान सचिव पीरू सिंह गौड़ ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष ललित जेठानी के नेतृत्व मे जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट तैयार कर वितरित गये। संस्थान के भामाशाह प्रमोद रंजन ने भोजन बनाने के लिये खाद्य सामग्री हेतु आर्थिक सहोयग प्रदान किया जिसके तहत संस्थान के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने खाद्य सामग्री तैयार की। खाद्य सामग्री में आटा, मूंग की दाल, प्याज, आलू, लाल मिर्ची, हल्दी, जीरा, सोयाबीन तेल  के किट तैयार कर जरूरतमंद, असहाय, निर्धन  लोगो को वितरित किये गये। 

      संस्थान कोषाध्यक्ष ललित कुमार वर्मा ने बताया कि संस्थान के जनहित में किये जा रहे कार्यो से प्रभावित होकर भोजन के पैकेट तैयार कर जरूरतमंद लोगों को वितरित करने के लिये भामाशाह प्रवीण सिंह राणावत व भगत सिंह यादव ने भी आर्थिक सहोयग प्रदान किया।

 पुर की पांचों मस्जिद्ों में सीरत सराय ट्रस्ट भीलवाड़ा द्वारा आॅक्सीमीटर आॅक्सीजन लेवल की जांच हेतु वितरित किये गये।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना