कोर कमेटी की बैठक में वैक्सीनेशन पर दिया जोर

 

रायपुर ,किशन खटीक//  लॉकडाउन में विवाह समारोह एवं अन्य सार्वजनिक समारोह 30 जून तक बंद रहेंगे। प्रशासन की स्वीकृति के बिना इस तरह का आयोजन हुआ तो उस पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश कोर कमेटी प्रभारी सुरेंद्र वैष्णव ने उमेदपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को आयोजित कोर कमेटी की बैठक में उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों, ग्राम विकास अधिकारियों,एएनएम,आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशाओं, पटवारियों,शिक्षकों को दिए। प्रभारी वैष्णव ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन में कई भ्रांतियां छाई हुई है बूथ लेवल अधिकारी वोटर लिस्ट से परिवार के  सदस्यों का वेरिफिकेशन करते हुए शेष रहे लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति प्रेरित करें। आने वाले 15 दिनों तक वैक्सीन लगाने वाले व नहीं लगाने वालों का कारण पता लग जाना चाहिए।आई एल आई सर्वे में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें। आई एल आई सर्वे में चयनित रोगियों को तुरंत दवा उपलब्ध कराकर उन्हें संबल प्रदान करें। वैक्सीनेशन हेतु हर परिवार को प्रेरित करें। 18 वर्ष से ऊपर के युवाओं के टीकाकरण रजिस्ट्रेशन में सहयोग करें। मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें। उमेदपुरा ग्राम पंचायत के आटावाड़ा ग्राम में मेरा गांव मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत सरपंच मनीष खटीक, कोविड-19 प्रभारी प्राध्यापक सुरेंद्र वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी पुष्कर माली, अधिकारी बूथ लेवल अधिकारी बालमुकुंद वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी पुष्कर माली, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता चंद्र वैष्णव ने वैक्सीनेशन के प्रति प्रत्येक घर में जाकर आमजन सहित पुरुष व महिलाओं एवं युवाओं को जागरूक किया।इस दौरान सरपंच मनीष खटीक, वार्ड पंच छोगालाल गुर्जर व  गोपाल गाडरी, बूथ लेवल अधिकारी  बालमुकुंद वैष्णव, रामदयाल सुथार, हीरालाल सुथार, देवीसिंह राजपूत, आटावाड़ा आंगनवाड़ी केंद्र की कार्यकर्ता चंदा वैष्णव, ग्राम विकास अधिकारी पुष्कर माली,जवाहरमल बैरवा सहित अन्य उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज