महावीर इंटरनेशनल मीरा की बोर्ड मीटिंग संपन्न

 


 

  भीलवाड़ा हलचल । महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा आज वर्चुअल पहली बोर्ड मीटिंग आयोजित की गई।
          चेयरपर्सन चंद्रा रांका के अनुसार बोर्ड की यह पहली मीटिंग रीजन 3 की क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना के सानिध्य में की गई। पोखरना ने सभी सदस्यों को घर पर रहकर अधिक से अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया, जिसमें यह कहा गया कि आप शुरुआत अपने घर के काम करने वाले लोगों से भी कर सकते हैं।
          चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने सभी सदस्यों को पर्यावरण के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाने, पशु पक्षियों के लिए परिंडे लगाने और सभी से घर में रहकर ही सेवा कार्य करने के लिए प्रेरित किया। सभी सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आगे आने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
          सचिन निशा सोनी के अनुसार बोर्ड मीटिंग में पिछले माह किए गए कार्यक्रमों की पूरी रूपरेखा रखी गई और साथ ही आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
          मीरा परिवार की 3 सदस्याओं पारस मेहता, निर्मला चैरड़िया और चंदनबाला चैधरी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीटिंग में सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे।
          वर्चुअल मीटिंग में अर्चना सोनी, मंजू खटवड़, बलवीर चैरडिया, शीला जैन, मंजू बाफना, नीलू वागरानी, सुमन अग्रवाल, रजनी जैन, बसंता डांगी, विमला रांका आदि उपस्थित थे और सभी ने कहा कि हम अच्छे से अच्छा सेवा कार्य करने का प्रयास करेंगे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना