न्याय की आस में मासूम बेटी को गोद में लेकर पूरी रात 13 किमी चलकर मांडल से भीलवाड़ा पहुँची रानी, पर नही मिल पाई एस पी से

 

 भीलवाड़ा (हलचल संपत माली) मांडल की रहने वाली एक महिला अपनी मासूम बेटी को गोद में लेकर करीब 13 किलोमीटर की दूरी रात में तय कर एसपी से मिलने पहुंची लेकिन मिल नहीं पाई वो अपने ससुराल में मारपीट और यातना से तंग आकर कार्रवाई की मांग को लेकर भीलवाड़ा पहुंची थी।
मांडल के बड़ा मंदिर चौक में रहने वाली रानी सोनी सास ससुर द्वारा आए दिन काम नहीं करने की बात कह कर यातन  देते हैं मारपीट करते हैं कुछ दिन पहले मांडल थाने में भी रानी ने एक रिपोर्ट भी दी बताते हैं ।लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की इसके बाद भी उसे पीटा गया इससे तंग आकर रानी रविवार शाम 7 बजे घर से निकली और 13 किलामीटर   मासूम बेटी को गोद में लेकर पूरी रात पैदल चलकर सुबह 5 बजे अजमेर चौराहे पहुंची है जहां एक होमगार्ड कर्मी ने उसे लॉकडाउन के चलते रोक लिया और पूछताछ की तो उसने अपनी आपबीती बताई इस पर होमगार्ड कर्मी ने कंट्रोल रूम पुलिस को सूचना दी वहां से पहुंची पुलिस ने रानी को एस पी  से तो नहीं मिलाया ओर महात्मा गांधी अस्पताल स्थित सखी सेंटर पहुंचा दिया ,रानी का कहना था कि उसकी शादी दलाल के माध्यम से मांडल कस्बे में किराने का कारोबार करने वाले गोपाल सोनी से शादी करवा दी। शादी के बाद उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया है लेकिन अब उससे काम नहीं करने की बात कह कर प्रताड़ित किया जाता है मारा-पीटा जाता है इसे लेकर वह मांडल थाने भी पहुंची लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट पर कोई कार्रवाई नहीं की अब वह पुलिस अधीक्षक से फरियाद करने आई थी लेकिन एसपी से वे नहीं मिल पाई।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज