आग से 70 ट्रॉली चारा जलकर राख,3 फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे की मशक्कत से पाया काबू

 


 शाहपुरा हलचल।  क्षेत्र के खामोर ग्राम पंचायत के रामपुरा में अज्ञात कारणों के चलते लगी आग से एक बाड़े व खेत में रखी 60 से 70 ट्रॉली चारा व खाखल जलकर खाक हो गया।सूचना पर  बलवंत सिंह राठौड़,उपसरपंच भारत रायका,वार्ड मेंबर धर्मा राम ने आगुचा हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने पर ग्रामवासियों से जेसे तेसे आग को बुझाने के प्रयास किया लेकिन आग आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं हुई जिसके चलते सरपंच पति बलवंत सिंह ने पटवारी से संपर्क कर शाहपुरा नगरपालिका से फायर ब्रिगेड मंगवाई तथा मौके पर पटवारी महेश कुमार व गिरदावर योगेन्द्र तिवाड़ी मौके पर पहुंचे।तथा मौका देखने पर आग भीषण होने से काबू नहीं होते दिखी तो गिरदावर योगेन्द्र तिवाड़ी ने नगरपरिषद भीलवाड़ा से फायर ब्रिगेड मंगवाई गई तथा साथ में स्थानीय टैंकरो द्वारा भी बुझाने का प्रयास किया गया।आग काबू नहीं होते देख ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन मंगवाई ओर फायर ब्रिगेड फ्रेशर के साथ चारे को उलट पुलट किया ओर पानी का छिड़काव किया गया। आगुचा माइंस हिंदुस्तान जिंक की फायर ब्रिगेड ओर शाहपुरा फायर ब्रिगेड ने 15 से 20 बार पानी भर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया बाद में भीलवाड़ा फायर ब्रिगेड के पहुंचने पर 5 घंटे तक फायर फाइटिंग के बाद काबू पाया गया।हालाकि अभी आग के कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन कुछ ग्रामीणों का कहना है कि चारे के ऊपर हाईटेंशन विद्युत  लाइन होने से स्पार्किंग का कारण भी होने की आशंका जताई गई है।आग लगने से भेरू खेड़ा निवासी श्रीराम गुर्जर व रामपुरा निवासी छितर गुर्जर ओर रघुनाथ गुर्जर का 70 से 80 ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया जिससे अनुमानित 5 लाख का नुकसान बताया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ ने भी आग को बुझाने में सहयोग किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना