कालबेलिया परिवारों की आधा दर्जन टपरियां फूंकी, 50 लाख का नुकसान, ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज

 

  भीलवाड़ा हलचल। जिले के हमीरगढ़ थाने के तख्तपुरा में कालबेलिया परिवारों की आधा दर्जन टपरियां रविवार देर रात फूंक दी गई।  पुलिस और दमकलों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इसे लेकर सोमवार को कालबेलिया पक्ष की ओर से हमीरगढ़ थाने में ग्रामीणों पर आगजनी और धमकाने का आरोप लगाते हुये एफआई दर्ज करवाई गई। इसमें 13 को नामजद जबकि 30-35 अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है।  साथ ही 50 लाख रुपये का नुकसान इस घटना में होने की बात भी कही गई है।  
हमीरगढ़ थाना प्रभारी प्रकाश भाटी के अनुसार, तख्तपुरा गांव के बाहर करीब दो किलोमीटर दूर स्थित कालबेलिया परिवारों की टपरियों में आग की सूचना पर दीवान प्रहलाद मौके पर पहुंचे। जहां आधा दर्जन टपरियों में आग लगी हुई थी। मौके पर इन परिवारों की महिलायें और बच्चे मिले। पुरुष वहां नहीं थे। आग की सूचना पर दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गये, जिनकी मदद से आग पर काबू पा लिया गया। अतिरिक्त   पुलिस अधीक्षक गजेंद्रसिंह जौधा ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली। 
उधर, सोमवार दोपहर कालबेलिया पक्ष के गोवर्धन पुत्र रूपा कालबेलिया ने हमीरगढ़ थाने में एफआईआ दर्ज करवाई। गोवर्धन ने इस रिपोर्ट में मदन अहीर, नाना, रतन, कन्हैयालाल, चुन्नीलाल, पप्पू, सांवरिया, राधे, उदयलाल व रमेश अहीर को नामजद करते हुये 30-35 अन्य लोगों को आरोपित बनाया है। 
गोवर्धन ने रिपोर्ट में बताया कि ये लोग रात में उनके डेरों पर आये और टपरियों में आग लगा दी। इससे करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ। आग में खाने-पीने सहित सभी सामान जल गया। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ये आरेपित, कालबेलिया परिवारों पर चोरी नहीं करने के बावजूद झंूठे मुकदमे लगाते हैं। साथ ही इन लोगों पर गोवर्धन ने जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है।    

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना