जरूरतमंदो को राशन किट वितरित , कोरोंना योद्धाओं का किया स्वागत

 


शाहपुरा-हलचल।  भीलवाड़ा सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने भाजपा संगठन व केंद्र सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सप्ताह के तहत सेवा ही संगठन कार्यक्रम ग्राम खाखलिया , कनेछन खुर्द और देवरिया में सांसद बहेडिया ने बच्चो के लिए मास्क बाटते समय कहा कि तीसरी लहर बच्चो के लिए घातक है इसलिए बच्चो को मास्क पहनावे तथा ग्रामीण जन को मास्क वितरण कर सैनिटाइजर व ऑक्सोमीटर से ग्रामीण जन की ऑक्सीजन लेवल को जाँचा तथा कोरोना काल में अपनी सेवाएं दे रहे कोरोना फाइटर्स का माला पहना कर स्वागत किया। साखलियाँ  में सरपंच प्रहलाद देवी सरपंच प्रतिनिधि दयाशंकर गुर्जर ने अरनिया घोड़ा में ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर व मास्क ग्राम पंचायत अरनिया घोड़ा में वितरित करवाये इसी जरूरत मंद व्यक्तियों को राशन का किट वितरित किये।कनेछन खुर्द में सरपंच टीना देवी व सरपंच प्रतिनिधि कालू गुर्जर ने व देवरिया में सरपंच किस्मत गुर्जर, केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक शंकर गुर्जर पंचायत समिति सदस्य अंजलि गुर्जर व रामराज गुर्जर ने वितरित किये।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया,पूर्व जिला महामंत्री प्रशांत मेवाड़ा,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एडवोकेट अविनाश जीनगर,शाहपुरा भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष बालूरामकुमावत,महामंत्री भवर वैष्णव,महामंत्री मनोज गुर्जर,उपाध्यक्ष भैरु गाडरी, जीएसएस अध्यक्ष रोडु गुर्जर,रामलाल गुर्जर ,कोरोना फाइटर्स दिलीप पाराशर,विजय गुर्जर, पार्षद स्वराज सिह,योगेश शर्मा,नटवर सोलंकी सहित ग्रामीण जन ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना