कालीपट्टी बांधकर काला दिवस मनाया

 

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी) -- राष्ट्रीय कांग्रेस किसान मोर्चा  के आह्रावान पर बुधवार को मांडल प्रधान कार्यालय मेजा रोड पर राष्ट्रीय कांग्रेस किसान मोर्चा जिला शाखा भीलवाड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करने किसानों के साथ अमानवीय दृष्टिकोण रखने के विरोधस्वरूप कालीपट्टी बांधकर काला दिवस मनाया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र पारीक ने कहा कि   केन्द्र सरकार द्वारा किसानों के हित में अब तक कोई फैसला नहीं लेना केंद्र सरकार की दोगली नीति का स्पष्ट दर्शन है। उन्होंने कहा किसानों से राजनीति करना ठीक नहीं है। आज जिला कांग्रेस किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों का विरोध करता हूं एवं काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाने की समस्त जिला  कांग्रेस किसान मोर्चा के सभी जिला कार्यकारिणी वह ब्लाक कार्यकारिणी द्वारा काली पट्टी बांधकर किसान विरोधी नीतियों का विरोध किया गया उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस किसान मोर्चा के सांस्कृतिक संगठन मंत्री गोपाल वैष्णव ने मांडल प्रधान  शंकरलाल कुमावत को सहाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को कुमावत समाज का समर्थन दिलाया उसके लिए आभार व्यक्त किया। जिला ग्रामीण क्षेत्र महासचिव राधेश्याम शर्मा भगवानपुरा ने चेतावनी दी कि केंद्र सरकार शीघ्र किसान हित में फैसला लें अन्यथा जो किसानों में आक्रोश की आग पंजाब हरियाणा में फैली कहीं ऐसा ना हो कि राजस्थान सहित पूरे देश में आक्रोश ना फैले इसकि केंद्र सरकार को समाधान राहत प्रदान करनी चाहिए। जिस पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय तिवारी, कांग्रेस किसान मोर्चा महामंत्री जगदीश ओझा, एवं मांडल के प्रधान शंकर लाल कुमावत भी किसान हित में विचार प्रकट किये। जिलाध्यक्ष सुरेश पारीक ने सभी का आभार प्रकट कर सभी का आभार जताया एवं राजस्थान में कांग्रेस को मजबूत करने हेतु वर्तमान में राजस्थान के युवा नेता सचिन पायलट के प्रोजेक्ट की जरूरत को राज्य सरकार महसूस करने की आवश्यकता बताई।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज