केरल में दो दिन देरी से दस्तक देगा मॉनसून, जानें- दिल्ली- यूपी- बिहार में कब पहुंचेगा

 


भारत में मानसून इस बार दो दिन देरी से आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक केरल में 3 जून तक मॉनसून दस्‍तक दे सकता है। इसके पहले IMD ने 31 मई को मॉनूसन के केरल पहुंचने की भविष्‍यवाणी की थी। विभाग ने कहा कि एक जून से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं धीरे-धीरे जोर पकड़ सकती हैं, जिसके चलते केरल में वर्षा संबंधी गतिविधि में तेजी आ सकती है। लिहाजा केरल में तीन जून के आसपास मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है।

बिहार-यूपी में कब पहुंचेगा मानसून

इसके बाद यह धीरे-धीरे उत्तर भारत की तरफ कूच करेगा। एक अनुमान के मुताबिक 12 या 13 जून को इसके बिहार में प्रवेश करने की संभावना लग रही है। बिहार में समान्यत: जून से लेकर सितंबर तक मानसून की बारिश होती है। इस साल सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon 2021) 20 जून के आसपास दस्तक देगा यानी जून के तीसरे सप्ताह के बाद यूपी के सभी जिलों में झमाझम बारिश (Heavy Rain) होगी।

दिल्‍ली में मॉनसून कब तक?

पिछले महीने, निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्‍काईमेट वेदर ने कहा था कि दिल्‍ली में जून के आखिर तक मॉनसून पहुंच सकता है। सितंबर के महीने में दिल्‍ली में अच्‍छी-खासी बारिश हो सकती है। हालांकि बाकी सीजन के दौरान बारिश में '10-15 फीसद की कमी' का अनुमान है। पिछले साल मॉनसून 30 सितंबर को गया था और बारिश 20 फीसद कम रही थी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज