तहसीलदार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

 

भीलवाड़ा हलचल। जिला कलेक्‍ट्रेट पर सुवाणा सरपंच संघ के सरपंचों ने हुरडा तहसीलदार स्‍वाती झा के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया। उन्‍होने एसडीएम ओम प्रभा को मुख्‍यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। जिसमें उन्‍होने तहसीलदार स्‍वाती झा के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाई की मांग की। 

                सुवाणा सरपंच संघ अध्‍यक्ष अमित कुमार चौधरी ने कहा कि हुरडा तहसीलदार स्‍वाती झा जनप्रतिनिधियों द्वारा बताये जा रहे कार्यों को नहीं कर रही है और अपनी मनमानी करती है। स्‍वाती झा ने जिस प्रकार विधायक रामलाल जाट का फोन रिकॉर्ड कर उसे वायरल किया है जिसका विरोध  है। जिला कांग्रेस महामंत्री राजु जाट ने कहा कि हम मुख्‍यमंत्री से मांग करते है कि हुरडा तहसीलदार के खिलाफ अनुशासनात्‍मक कार्यवाई की जाये।

 सरकार ले संज्ञान नही तो आंदोलन

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कोटड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ओर तहसीलदार को हटाने की मांग की गई | ज्ञापन में बताया कि हुरड़ा तहसीलदार द्वारा लगातार आमजन के कामो को लेकर उदासीनता बरती जा रही है, बाहरी लोगों का कार्यालय में दखल ओर जरूरी कामो को भी नही करते हुए टरकाया जा रहा है, जिससे आमजन एव क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है, ज्ञापन में तहसीलदार पर पद एव सरकारी वाहन का दुरुपयोग करने सहित कई अन्य आरोप लगाते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने की मांग की गई है | वही सरकार द्वारा मांग नही माने जाने की दशा में आमरण अनशन करने की चेतावनी दी गई है | इस दौरान आकोला सरपंच शिवलाल जाट, लसाडिया के पूर्व सरपंच तेजसिंह, जीवाखेड़ा पूर्व सरपंच शोभा लाल जाट, बन्ना लाल जाट, भवरलाल सहित अन्य मौजूद रहे ||

मांडल(चन्द्रशेखर तिवाड़ी ) -- पूर्व मंत्री एवं मांडल विधायक रामलाल जाट और हुरड़ा तहसीलदार स्वाति झा के बीच  विवाद के चलते आज मांडल उपखंड अधिकारी डा. पूजा सक्सेना को समस्त जनप्रतिनिधियों, सरपंच संघ, ग्राम पंचायत मांडल के पंचायत सदस्यों, ईंट भट्टा एसोसिएशन, फैजान ए ख्वाजा अंजुमन कमेटी बागोर व एन एस यू आई की किरण शर्मा ने पंचायत समिति के प्रधान शंकरलाल कुमावत और मांडल ब्लॉक के सरपंच संघ अध्यक्ष कालूराम जाट(सरपंच ग्रा.पं. बागोर) के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर हुरड़ा तहसीलदार झा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर विधायक जाट की छवि धूमिल करने के लिए अनर्गल आरोप लगाते हुए वीडियो बनाकर वाइरल करने का कुत्सित प्रयास करने वाली हुरड़ा की महिला तहसीलदार स्वाति झा द्वारा कहे गये शब्द मैं सरकार की नौकर हूं सरपंच की नहीं। पर सरपंच संघ ने आपत्ति जताई है। सरपंच संघ के अध्यक्ष कालूराम जाट ने कहा कि सरपंच भी अन्य जनप्रतिनिधियों की तरह चुना हुआ जनप्रतिनिधि होता है। और श्रीमती झा ने सरपंच के बारे में ऐसी बात बोलकर सर चुनिंदा जनप्रतिनिधियों का अपमान किया है जो निंदनीय है। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि लादूलाल पहाड़िया, पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र संतोकपुरा के सदस्य विकास सुवालका, मांडल पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सत्यनारायण मंडोवरा, जोरावरपुरा सरपंच रोशनलाल हरिजन, डालचंद जाट सरपंच घोड़ास, छोटूसिंह सरपंच पीथास, भैरूलाल मेघवंशी सरपंच प्रतिनिधि लुहारिया, महावीर बलाई सरपंच नीम का खेड़ा, कैलाशचंद्र सुखवाल सरपंच बावड़ी,  रामेश्डवरजाट सरपंच प्ररत्याशी धुंवाला, पंचायत सदस्य रामेश्वर लाल बैरवा, मुकेश जोशी, घनश्याम जोशी, मुकेश बलाई, अनीता गहलोत, शंकर लाल साहू, भेरूलाल तड़बा, राजू बलाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
 
 
 
 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना