भारत तिब्बत सहयोग मंच की बैठक संम्पन्न

 


 सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- आज भारत तिब्बत सहयोग मंच की वर्चुएल बैठक प्रांत अध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | भारत तिब्बत सहयोग मंच के चित्तौड़ प्रान्त की अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि इस बैठक में तिब्बत के सहयोग, मानसरोवर से मुक्ति, चीन पर प्रतिबंध, चीन के सामानों का बहिष्कार करने एवं संगठन का विस्तार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा हुई | भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने अपने उद्द्बोधन में कहा कि इस आपदा काल में भी मंच के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्यों में लगे हैं | मंच के लिए यह अपने आप में बहुत गर्व एवं सम्मान की बात है l हमें चीन के हरकतों के प्रति सावधान रहना है l चीन का अब तक का जो रवैया रहा है, उस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं किया जा सकता है l हमारे प्रयासों से धूर्त चीन का वास्तविक चेहरा देशवासियों के समक्ष जितना उजागर होगा, उतना ही उसे बेनकाब किया जा सकेगा l यह कार्य आप जैसे देवतुल्य कार्यकर्ताओं की लगन एवं परिश्रम से लगातार आगे बढ़ता जा रहा है l आप लोगों में राष्ट्र एवं समाज के प्रति जो जुनून देखने में मिल रहा, निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि मक्कार चीन को घुटने टेकने ही होगा l हम एक बहुत ही पवित्र उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे हैं, इस पवित्र कार्य में हम अपनी तरफ से जितनी भी आहुति दे सकें, उसका उतना ही पुण्य प्राप्त होगा ! भगवान भोलेनाथ ने हम सभी को माध्यम बनाया है l इस कार्य में हमें पूरी क्षमता से लगकर कार्य करना है l साथ ही कोरोना काल में जरूरतमंदों की सेवा करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है और हम सभी को यह कार्य करते रहना है l बैठक के प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा पंजाब सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे, बैठक को राजस्थान क्षेत्र के प्रभारी राष्ट्रीय मंत्री रामकिशोर पसारी, क्षेत्रीय संयोजक कौशल शर्मा, सहसंयोजक राजेंद्र कामदार ने भी संबोधित किया |

इस बैठक का संयोजन प्रांत मंत्री हरीश अग्रवाल ने किया | बैठक में प्रांत उपाध्यक्ष अनिल तिवारी, डा भोलाराम कोली, बादल ब्रह्म भट्ट, संजय संघवी ,शरद शर्मा, लक्ष्मण गुर्जर ,रामेश्वर मूंदड़ा ,दिनेश बांगड़, महिला विभाग की रेनू मिश्रा, लक्ष्मी यादव,अर्चना व्यास, मोनिका वैष्णव, मुद्रिका जोशी, रमा शर्मा ,आशा रामावत, कला कंवर ,नीरजा गर्ग , निधि प्रजापति, सुनीता राठौड़ सहित सभी जिलों के अध्यक्ष रहे ||

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना