वैक्सीन के डोज लगवा चुके तो फ्लाइट में आपको मिलेगा 10 फीसदी डिस्काउंट
एक ओर सरकार कोविड-19 की वैक्सीन लगाने को लेकर समय-समय पर आमजन को जागरूक कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर लोग वैक्सीन लगाने को प्रेरित हों, इसके लिए कुछ जगहों पर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। दो दिन पूर्व ही इंडिगो एयरलाइन ने रोजाना इंदौर और दिल्ली के लिए ग्वालियर से फ्लाइट सुविधा प्रारंभ की है। इंडिगो से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए कंपनी ने वैक्सी फेयर स्कीम की शुरूआत की है। इसके अंतर्गत यदि यात्री कोरोना वैक्सीन लगवा चुका है और उसके पास दोनों सर्टिफिकेट हैं तो उसे फेयर यानी किराए में 10 फीसदी की छूट दी जा रही है। ये सर्टिफिकेट यात्री को एयरपोर्ट पर दिखाना होंगे। कंपनी की ओर से ये छूट प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, इंदौर और जबलपुर के यात्रियों को दी जा रही है। स्टूडेंट के लिए 10 किलो लगेज की अतिरिक्त छूट |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें