प्री-कैंप में 10 दिन शेष, पर अब तक नहीं आये निर्देश

 

भीलवाड़ा । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती दो अक्‍टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान शुरू होगा। राज्‍य सरकार ने संभागवार टारगेट तय कर दिए हैं। अभियान के पहले दिन 2 अक्‍टूबर को प्रदेश में एक लाख और भीलवाड़ा यूआईटी द्वारा 2 हजार पट्टे बांटने का लक्ष्य रखा गया है। निकाय स्तर पर 15 से 25 सितंबर तक प्री-कैंप लगाए जाएंगे। प्री-कैंप शुरू होने में महज 10 दिन शेष हैं, लेकिन अब तक किन-किन नियमों से पट्टे देने हैं? नियमन दर क्‍या होगी? इस संबंध में कोई निर्देश नगर विकास न्यास में अब तक नहीं आए हैं। न्यास को भी विस्तृत दिशा-निर्देश आने का इंतजार है। उसी के अनुरूप आगे की तैयारियां की जाएंगी। तैयारी कैंप में ही पट्टा आवेदन लेने से लेकर उसे तैयार करने तक की पूरी प्रक्रिया हो जाएगी। अभियान के पहले दिन तो केवल वितरित करने की औपचारिकता रहेगी।
यह दीगर बात है कि यूआईटी के सचिव अजय आर्य तथा विशेषाधिकारी रजनी माधीवाल अपने हिसाब से प्री-कैंप की तैयारियां करवा रहे हैं। फिर भी नियमों में क्‍या-क्‍या शिथिलता मिलेगी? मिलेगी भी या नहीं? आदि ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब अभी उनके पास भी नहीं है। वे भी सरकार के निर्देश आने का ही इंतजार कर रहे हैं।
उधर, नगरीय विकास और स्वायत्‍त शासन विभाग ने सभी निकायों को पहले दिन 1 लाख पट्टे देने के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ही तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सभी से नियमित साप्ताहिक रिपोर्ट मांगी गई है। इसमें लापरवाही बरतने वाले जिम्‍मेदारों को एक्‍शन के लिए तैयार रहने के लिए चेताया भी गया है। खुद यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल यह कह चुके हैं। सरकार इस अभियान के दौरान दस लाख पट्टे बांटना चाह रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत