राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को

 


भीलवाड़ा । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 11 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत काे सफल बनाने हेतु आज चन्द्र प्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भीलवाडा (जिला एवं सेशन न्यायाधीश,भीलवाडा) की अध्यक्षता में आज भीलवाडा मुख्यालय के सभी न्यायिक अधिकारीयों एवं अधिवक्तागण के साथ बैठक का आयोजन किया गया । 
जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने बैठक में भाग लेने वाले समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये गये। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व प्रि-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए । जिला एवं सेशन न्यायाधीश, चन्द्र प्रकाश श्रीमाली ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधीक प्रकरणों के निस्तारण हेतु सभी न्यायिक अधिकारियों एवं अधिवक्तागण का उत्सावर्धन किया एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु निर्देश दिए । बैठक में सभी न्यायकि अधिकारी , बार अध्यक्ष विक्रम सिंह राठोड , राजकीय अधीवक्ता कुणाल ओझा, वरिष्ठ अधीवक्ता व अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे ।
प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार दवे ने बताया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य सभी प्रकृति के मुकदमो को निस्तारण आॅनलाइन के साथ साथ आॅॅफलाइन भी किया जाएगा । आॅफलाईन प्री-काउसंलिंग की दशा में पक्षकार और अधिवक्तागण राज्य सरकार द्वारा ब्वअपक.19 कें सबंध में जारी दिशा-निर्दशों की अक्षरशः पालना करनी होगी । राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। राजीनामा किसी भी पर थोपा नहीं जाता है बल्कि दोनों पक्षों की स्वेच्छिक सहमति होने पर ही आदेश पारित किया जाता है।    प्राधिकरण सचिव द्वारा आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज