अब मार्च 2022 तक मिलेगा बेरोजगारी भत्‍ता, Covid में नौकरी जाने पर दे रही है सरकार

 


नई दिल्‍ली, । कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) ने ‘अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना’ (Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana) का विस्तार 30 जून 2022 तक किये जाने की घोषणा की। यह उन बीमित व्यक्तियों को 3 महीने के लिए कुल वेतन का 50 प्रतिशत बेरोजगारी भत्ता देने की योजना है जो किसी भी कारण से अपनी नौकरी खो देते हैं।

इसके साथ ही कर्नाटक के हरोहोली और नरसापुर में 100 बिस्तरों वाले दो नए ईएसआईसी अस्पतालों के लिये 5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव ने ईएसआईसी की उत्तराखंड के ऋषिकेश में संपन्न बैठक में इस तरह की कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की। मंत्रालय के बयान के अनुसार यादव ने कर्नाटक के हरोहोली और नरसापुर में 100 बिस्तरों वाले दो नए ईएसआईसी अस्पतालों के लिये 5 एकड़ जमीन के अधिग्रहण, केरल के लिए सात नए ईएसआईसी औषधालयों सहित अन्य प्रस्तावों को मंजूरी देने की घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशों में केंद्र सरकार अंतिम व्यक्ति तक सेवाओं की तत्काल पहुंच सुनिश्चित करके सेवाओं के लक्षित वितरण के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि जहां कहीं भी ईएसआईसी अस्पतालों में जो सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं, मरीजों को उन सेवाओं का लाभ लेने के लिए पैनल में शामिल निजी अस्पतालों में भेजा जाएगा। इसके अलावा, जहां कहीं भी ईएसआई सुविधा बीमित व्यक्ति से 10 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है, मरीज इस स्थिति में सीधे इलाज के लिए पैनल में शामिल अस्पतालों में जा सकते हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत