आजादी का अमृत महोत्सव के तहत फ्रीडम रन 2.0 का आयोजन

 

चि‍त्‍तौड़गढ़ । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जब देश आजादी के 75 वर्ष पूर्ण कर  रहा है देश नए आयाम और ऊंचाइयों को छू रहा है । दुनिया का सबसे युवा देश  कोई कहलाता है तो वह है हिंदुस्तान,  सबसे ज्यादा युवा अगर कहीं है तो वह है हिंदुस्तान में और आज की जरूरत है कि युवा  फिट रहें । इसके तहत  फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन संपूर्ण देश के समस्त जिलों में किया जा रहा है । भारत दुनिया के सबसे युवा देशों की गिनती में गिना जाता है व हिंदुस्तान स्वस्थ रहेगा तो आगे आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ रहेगी , युवा वर्ग के लिए योग,प्राणायाम बहुत जरूरी है इसलिए नियमित योग व प्राणायाम को अपनाए। उक्त विचार जिला प्रशासन एवं नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद महोदय सी पी जोशी ने उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए।
विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख सुरेश धाकड़ ने युवा साथियों को फिट इंडिया फ्रीडम रन राष्ट्रीय कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग और फिट रहने हेतु संदेश देने की आशा व्यक्त की और  योग और प्राणायाम के माध्यम से स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नेहरू युवा केन्द्र संगठन, राजस्थान, जयपुर के राज्य निदेशक  पवन अमरावत ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पूरे  देश में 13 अगस्त से 02 अक्टूबर तक 744 जिलों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत् फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 के कार्यक्रम आयोजित हो रहे है, साथ ही प्रत्येक शनिवार को देश के 75 जिलों में एवं प्रत्येक जिले के 75 गावों में उक्त कार्यक्रम आयोजित हो रहे है। उन्होनें युवाओं को राष्ट्रनिर्माण का हिस्सा बनकर लोगों को शारिरिक गतिविधियों के  लिये प्रोत्साहित किया जाने की जरूरत बताई । उन्होनें कहा कि फिट इंडिया मूवमेंट माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गई पहल है, जिसके अंतर्गत लोगों को शारिरिक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना है।  
विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्ञान मल खटीक  ने युवाओं से कहा कि स्वंय को फिट और स्वस्थ रखने के साथ ही अपने परिवार, मित्रों एवं समुदाय को भी ऐसा करने के लिये प्रोत्साहित करे । उन्होनें फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज का सन्देश दिया भी दिया।
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ठ अतिथि के रूप में अतिरिक्त पूलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह उपस्थित थे ।
 अतिथियों का स्वागत नेहरू युवा केंद्र चित्तौड़गढ़  की  जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान ने किया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यकम का शुभारम्भ अतिथियों महानुभावों  द्वारा सर्वप्रथम गांधी जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण  कर किया । इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सांसद महोदय ने फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 की शपथ दिलाई । एवं राष्ट्रीय गान किया गया।

फिट इंडिया फ्रीडम रन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया
फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 को सांसद सी पी जोशी , जिला प्रमुख सुरेश धाकड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्ञान मल खटीक,  अति पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह, राज्य निदेशक पवन कुमार अमरावत , जिला युवा अधिकारी सन्तोष चौहान, महाविद्यालय के प्राचार्य गौतम कूकड़ा एवं अन्य उपस्थित अधिकारीगण द्वारा  जिला कलक्टर कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । फिट इंडिया फ्रीडम रन कलेक्टरेट कार्यालय से प्रारंभ होकर देश भक्ति गानों , नारो सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,  फिटनेस की डोज आधा घंटा रोज, घर घर अलख जगाएंगे कोविड वैक्सीन लगवाएंगे आदि  नारो के साथ गोरा बादल स्टेडियम पद्मिनी उद्यान  पहुंच  कर संपन्न हुई । कार्यक्रम के आयोजन कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकार लक्ष्मीनारायण रावल द्वारा कविता के माध्यम से स्वतन्त्रता सैनानियों को याद किया गया।

कार्यक्रम में एन सी सी प्रभारी पीयूष शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्य  गौतम कूकड़ा, खेल प्रभारी राम रतन गुर्जर, स्काउट कमिंशनर अखिलेश श्रीवास्तव, शारीरिक शिक्षक पारस कुमार टेलर, रेखा शर्मा,  सुरेन्द्र कुमार ढाका, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के  साथ नेहरु युवा केंद्र, एन सी सी, एन एस एस, स्काउट एंड गाइड के युवा ,खेल विभाग के खिलाड़ी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में गोपाल वैष्णव लेखाकार उदयपुर द्वारा जिला प्रशासन, विभिन्न संस्थानों के समस्त युवाओं, अधिकारियों को आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश श्रीवास्तव ने किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना