लुटेरों ने फिर दी दस्तक- सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी से लूटी 20 ग्राम सोने की चेन, सीसी टीवी कैमरे में कैद हुये बदमाश

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में लंबे समय बाद एक बार फिर चेन लुटेरों ने बुधवार सुबह आरसी व्यास कॉलोनी में दस्तक देकर मंदिर से लौटकर आई सेवानिवृत्त अधिकारी की पत्नी के गले से करीब 20 ग्राम  की सोने की चेन लूट ली। लूट की यह वारदात अधिकारी के घर के बाहर तब हुई, जब वे स्कूटर से उतरने लगे। वारदात के बाद दोनों बाइकर्स कोटा रोड की ओर निकल गये। इस लूट से कॉलोनी के बाशिंदे सहम गये। 
आरसी व्यास कॉलोनी बी सेक्टर निवासी व एएओ पद से रिटायर्ड भागचंद जैन ने हलचल को बताया कि वे, रोजमर्रा की तरह बुधवार सुबह भी 62 वर्षीया पत्नी विमला जैन के  साथ तरणताल के सामने स्थित जैन मंदिर दर्शन करने गये। दर्शन करके वे, स्कूटर पर मंदिर से रवाना होकर सुबह करीब 8.35 बजे घर के बाहर आकर रुके ही थे कि पीछे से एक बाइक पर दो बदमाश आये। इन बदमाशों ने विमला के गले में झपट्टा मारकर करीब 20 ग्राम वजनी सोने की चेन तोड़ ली। हड़बड़ाहट में स्कूटर भी नीचे गिर गया और दोनों बदमाश भी बाइक को तेजी से भगाते हुये कोटा रोड की ओर निकल गये। 
उधर, लूट के बाद दंपती चिल्लाये। इसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एएसआई जमना लाल भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और जैन दंपती से वारदात की जानकारी ली। 
सीसी टीवी कैमरे में कैद मिले बदमाश
सुभाषनगर पुलिस जैन मंदिर गई, जहां मंदिर व आस-पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इस फुटेज में बाइक सवार दोनों बदमाश कैद मिले। ये ही बदमाश पीडि़त परिवार के घर के आगे लगे कैमरों में भी कैद मिले हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है। 
मंदिर से किया था पीछा
जैन का कहना है कि मंदिर व आस-पास के कैमरे में ये बदमाश कै द मिले हैं। ऐसे में जाहिर है कि ये बदमाश उनका बाइक से पीछा करते हुये घर तक पहुंच गये। इस दौरान गली पूरी तरह सुनी थी। दो बच्चे ही गली में खेल रहे थे। दोनों बदमाश 25 से 30 साल के थे। इनमें से बाइक चला रहे युवक ने नीली टीशर्ट और पीछे बैठे युवक ने सफेद फुल आस्तीन का शर्ट पहन रखा था। 

 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा