रीट परीक्षा 26 को, 66228 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा, व्यवस्थायें चाकचौबंद


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। भीलवाड़ा में 26 सितंबर को रीट परीक्षा आयोजित होने वाली है, जिसमें विभिन्न जिलों के 66228  अभ्यर्थी बैठेंगे। इसे लेकर पुलिस व प्रशासन ने कानून व्यवस्था  के साथ ही रहने,खाने और आवागमन के विशेष इंतजाम किये हैं। 
सूत्रों के अनुसार प्रदेश के साथ ही भीलवाड़ा में 26 सितंबर को  रीट की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इस परीक्षा को लेकर 124 सेंटर बनाये गये हैं। इन सेंटर्स पर 66228 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे। ये अभ्यर्थी अन्य जिलों से बस, ट्रेन और निजी साधनों से यहां आयेंगे। इसे देखते हुये पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं। 
ये रहेंगी व्यवस्था
बस स्टॉप- अभ्यर्थियों की सुविधा और शहर में भीड़भाड़ न हो, इसके लिए प्रशासन ने तीन बस स्टॉप शहर से बाहरी इलाके  पांसल चौराहा, रामधाम व अजमेर रोड़ स्थित बीजेपी कार्यालय के पास  बनाये गये हैं।
रहने की व्यवस्था- जिले के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के ठहरने की भी व्यवस्था की गई है। इनमें नगर परिषद व नगर विकास न्यास के सभी सामुदायिक भवनों के साथ ही विभिन्न समाजों के भवन शामिल हैं। 
भोजन व्यवस्था- अभ्यर्थियों के भोजन के लिए नगर परिषद की ओर से 5 हजार भोजन के पैकेट तैयार करवाये जा रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न समाजों में ठहरने वाले अभ्यर्थियों के लिए इन समाजों की ओर से खाने की व्यवस्था की जा रही है। 
आवागमन- बड़ी संख्या में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 200 अतिरिक्त निजी बसें लगाई गई है, ताकि रोडवेज बस स्टैंड और बसों में भ्भीड़ ज्यादा न हो और कोई अव्यवस्था नहीं हो। 

   

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना