डीजल हुआ 27 पैसे महंगा, पेट्रोल 21वें दिन यथावत

 

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बीते सप्ताह कच्चे तेल की कीमतों में आई जबरदस्त तेजी के कारण रविवार को घरेलू बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में एक दिन बाद 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, जबकि पेट्रोल की कीमतों 21 वें दिन भी स्थिरता बनी रही। इस बढ़ोतरी के बाद जयपुर में डीजल 98.26 रुपए प्रति लीटर हो गया है। डीजल की कीमत शुक्रवार को 23 पैसे प्रति लीटर बढ़ी थी। जयपुर में पेट्रोल के दाम 108.13 रुपए प्रति लीटर चल रहे हैं। गत पांच सितंबर को पेट्रोल की कीमतों में 15 पैसे प्रति लीटर की कमी की गयी थी। अमेरिका के तेल भंडार के तीन वर्ष के निचले स्तर पर आने तथा प्राकृतिक गैस के उत्पादन में कमी के कारण बीते सप्ताह पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों मेंं तेजी रही। इसके बाद साप्ताहांत पर कल ब्रेट क्रुड 78.099 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी क्रूड बढ़कर 73.98 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।
देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल
दिल्ली में पेट्रोल के दाम 101.19 रुपए व डीजल के दाम 88.०2 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपए व डीजल के दाम 96.41 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 101.62 रुपए और डीजल 91.92 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपए और डीजल के दाम 93.46 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज