गहलोत सरकार के 3 मंत्रियों के गढ़ में कांग्रेस पिछड़ी, जानें पंचायत चुनाव में BJP का कैसा प्रदर्शन

 


राजस्थान के छह जिलों में हाल ही में संपन्ने हुए जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में राज्य की गहलोत सरकार के तीन मंत्रियों को अपने क्षेत्र में कांग्रेस को जिताने में सफलता नहीं मिली, वहीं दो मंत्रियों को अपने निवार्चन क्षेत्र में पार्टी को जिताने में कामयाबी मिली है।

चुनाव परिणाम की समीक्षा में सामने आया है कि सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, गृह रक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग के क्षेत्रों की पंचायत समितियों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है। जयपुर जिले में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, दौसा में उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के निवार्चन क्षेत्र में कांग्रेस को बहुमत मिला है। महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश के क्षेत्र की एक पंचायत समिति सिकराय में कांग्रेस को बहुमत मिला है, जबकि सिकंदरा में निर्दलीय निणार्यक हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश सरकार को समर्थन दे रहे चार निर्दलीय विधायक सिरोही से संयम लोढ़ा, दूदू से बाबूलाल नागर, गंगापुर से रामकेश मीणा और महवा से ओमप्रकाश हुड़ला के क्षेत्रों में कांग्रेस हार गई है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनिया के क्षेत्र में आमेर और जालसू दोनों पंचायत समितियों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।

जयपुर जिले में झोटवाड़ा विधायक और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया के इलाके झोटवाड़ा और जोबनेर में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। चाकसू से पायलट समर्थक विधायक वेदप्रकाश सोलंकी, विराटनगर से इंद्राज गुर्जर के क्षेत्र में एक-एक पंचायत समिति में स्पष्ट बहुमत मिला है। जमवारामगढ़ से गोपाल मीणा के क्षेत्र में एक जगह बहुमत मिला है।

इन चुनावों में कांग्रेस को जिला परिषद में 200 वार्ड में 99 तथा भाजपा को 90 एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को तीन तथा आठ सीटें निर्दलीयों ने जीती है। इसी तरह पंचायत समितियों में कांग्रेस ने 670, भाजपा ने 551, निर्दलीय 290, रालोपा 40 एवं बसपा को 11 वार्डों में जीत हासिल हुई हैं।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत