कागजों में दौड़ रही है शहर में 34 सिटी बसें, लोग टेम्पो से यात्रा करने को मजबूर
भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। परिवहन विभाग की अनदेखी के चलते भीलवाड़ा से सिटी बसें नदारद हो गई जबकि कागजों में वे शहर में दौड़ रही है। परिवहन को लेकर महिने दर महीने जिला कलक्टर बैठक भी लेते है और यातायात के साधन बढ़ाने पर जोर भी देते है लेकिन बैठक भी कागजों में ही सिमट कर रह जाती है। लोगों को एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए टेम्पो का महंगा भाड़ा वहन करना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें