कल के मुकाबले कोरोना के नए मामलों में गिरावट, 38 हजार से ज्यादा केस और 219 मौतें

 

 

नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों में दर्ज नए मामलों का आंकड़ा 40 हजार से नीचे रहा है। वहीं, ठीक होने वालों की संख्या 43 हजार से ज्यादा दर्ज की गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट अब 97.44 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा कल के मुकाबले आज मौतों की संख्या में भी कमी आई है।

 केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,948 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से 43,903 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, रिकवरी रेट 97.44 हो गया है। बता दें कि नए मामलों की संख्या एक दिन पहले के मुकाबले कम है। एक दिन पहले 24 घंटे में 42,766 नए मामले सामने आए थे जिनमें से केवल केरल से ही 29,682 मामले दर्ज किए गए थे। इस दौरान देशभर में 308 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी, जिसमें से 142 मौतें अकेले केरल से दर्ज की गईं थी। वहीं, आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से  जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देशभर में 38,948 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान 219 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 26,701 मामले केरल में दर्ज किए गए हैं और यहां 74 लोगों की मौत हुई है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज