दिल्ली में रिकार्ड तोड़ बारिश के बावजूद 3 जिले रह गए प्यास

 


नई दिल्ली । इस साल राजधानी दिल्ली में रिकार्ड बारिश हो रही है, लेकिन तीन जिले अभी तक औसत बारिश का आंकड़ा भी पूरा नहीं कर पाए हैं। कहने का अभिप्राय यह कि दिल्ली में सभी जगह एक जैसी बारिश नहीं हो रही है। उत्तरी दिल्ली को जहां सामान्य से 114 फीसद बारिश अधिक मिली है, वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली में सामान्य से 27 फीसद कम बारिश हुई है।

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आमतौर पर दिल्ली में बारिश के ग्राफ में अधिक उतार चढ़ाव देखने को नहीं मिलता। लेकिन इस बार जल वायु परिवर्तन के असर से बारिश काफी असामान्य हुई है। ज्ञात हो कि मौसम विभाग ने दिल्ली को नौ जिलों में बांटा हुआ है, जिसमें से तीन जिलों में अभी तक भी सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है। स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने बताया कि सितंबर में भी बारिश का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। जिस माह में मानसून विदाई ले लेता है, अब उस माह में भी रिकार्ड टूटने लगे हैं। 

 महज सात दिनों में करीब 70 फीसद

बारिश रविवार तक राजधानी में 594.6 मिमी औसत के मुकाबले 1141.0 मिमी बारिश दर्ज की गई है। हैरत की बात यह कि इस बारिश का करीब 70 फीसद हिस्सा महज सात दिनों मं कवर हुआ है। इस मानसून में ऐसा सात बार हुआ है जब बारिश अधिक स्तर पर दर्ज की गई है। आमतौर पर इस सीजन में केवल एक या दो बार ही अधिक बारिश रिकार्ड की जाती है। जेनामणि के मुताबिक, 19 जुलाई को 69.6 मिमी, 27 जुलाई को 100 मिमी, 30 जुलाई को 72 मिमी, 21 अगस्त को 138.8 मिमी, एक सितंबर को 112.1 मिमी, दो सितंबर को 117.7 मिमी और अब 11 सितंबर को 94.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। शनिवार तक इस सीजन की 64 फीसद अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना