हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर शव रख मांगा मुआवजा, 4 घंटे चला प्रदर्शन, 4 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी

 


 फूलियाकलां (किशन वैष्णव) । रविवार रात तस्वारिया बासां-डोहरिया के बीच बीती रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिजन व ग्रामीण शव को दाह-संस्कार के बजाय ट्रैक्टर मालिक के घर ले गये ,जहां शव को घर के बाहर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। करीब चार घंटे चलेे प्रदर्शन के बाद ट्रैक्टर मालिक ने 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की। इसके बाद ही शव को वहां से हटाकर दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया।  
फूलियाकलां पुलिस ने हलचल को बताया कि डोहरिया निवासी शंकर (22) पुत्र  केदार बलाई रविवार रात अपने पिता को लेने तस्वारिया बांसा जा रहा था । डोहरिया और तस्वारीया बांसा  के बीच मोरी के स्थान के पास एक ट्रैक्टर ने शंकर को टक्कर मार दी। शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल केकड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शंकर ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने भी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दे दी। पुलिस ने ट्रैक्टर-टैंकर को भी जब्त कर लिया। इसके बावजूद शंकर के शव को परिजन, अंतिम संस्कार के बजाय ट्रैक्टर मालिक सिराजुद्दीन के तस्वारिया बासा स्थित मकान के बाहर ले गये।  जहां उन्होंने शव को मकान के बाहर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे करीब शुरू हुये इस प्रदर्शन की सूचना पर फूलियाकलां थाना प्रभारी रामपाल विश्नौई मौके पर पहुंचे। समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ऐसे में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। डीएसपी शाहपुरा, गुलाबपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर रामगोपाल, शाहपुरा से थाना प्रभारी घनश्याम सिंह, पंडेर से स्वागत पांडया भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक की ओर से 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन व ग्रामीण शव उठाने को राजी हो गये।  इसके बाद ये लोग शव को वहां से उठाकर दाह-संस्कार के लिए ले गये। इसके बाद ही पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा