हादसे में युवक की मौत, ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिक के घर के बाहर शव रख मांगा मुआवजा, 4 घंटे चला प्रदर्शन, 4 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी

 


 फूलियाकलां (किशन वैष्णव) । रविवार रात तस्वारिया बासां-डोहरिया के बीच बीती रात ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया, लेकिन परिजन व ग्रामीण शव को दाह-संस्कार के बजाय ट्रैक्टर मालिक के घर ले गये ,जहां शव को घर के बाहर रखकर मुआवजे की मांग शुरू कर दी। करीब चार घंटे चलेे प्रदर्शन के बाद ट्रैक्टर मालिक ने 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की। इसके बाद ही शव को वहां से हटाकर दाह-संस्कार के लिए ले जाया गया।  
फूलियाकलां पुलिस ने हलचल को बताया कि डोहरिया निवासी शंकर (22) पुत्र  केदार बलाई रविवार रात अपने पिता को लेने तस्वारिया बांसा जा रहा था । डोहरिया और तस्वारीया बांसा  के बीच मोरी के स्थान के पास एक ट्रैक्टर ने शंकर को टक्कर मार दी। शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल केकड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शंकर ने दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों ने भी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दे दी। पुलिस ने ट्रैक्टर-टैंकर को भी जब्त कर लिया। इसके बावजूद शंकर के शव को परिजन, अंतिम संस्कार के बजाय ट्रैक्टर मालिक सिराजुद्दीन के तस्वारिया बासा स्थित मकान के बाहर ले गये।  जहां उन्होंने शव को मकान के बाहर रखकर मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। सुबह साढ़े ग्यारह बजे करीब शुरू हुये इस प्रदर्शन की सूचना पर फूलियाकलां थाना प्रभारी रामपाल विश्नौई मौके पर पहुंचे। समझाइश का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण जिद पर अड़े रहे। ऐसे में पुलिस ने उच्चाधिकारियों को सूचना दी। डीएसपी शाहपुरा, गुलाबपुरा थाने से सब इंस्पेक्टर रामगोपाल, शाहपुरा से थाना प्रभारी घनश्याम सिंह, पंडेर से स्वागत पांडया भी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे बाद ट्रैक्टर मालिक की ओर से 50 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा के बाद परिजन व ग्रामीण शव उठाने को राजी हो गये।  इसके बाद ये लोग शव को वहां से उठाकर दाह-संस्कार के लिए ले गये। इसके बाद ही पुलिस अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत