करीब से गुजरी मौत! आगरा में खाई में लटकी राजस्थान के 40 यात्रियों से भरी बस, 25 यात्री घायल

 

आगरा: ताजनगरी आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करौली जिले से कासगंज जा रही 40 यात्रियों से सवार प्राइवेट बस सड़क किनारे खाई में लटक गई। ये नजारा देखते ही आस-पास के दौड़े चले आए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इस हादसे में 24 यात्री घायलहो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया गया है।

 बता दें कि राजस्थान के करौली जिले से प्राइवेट बस कासगंज के सोरो जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 7 बजे बस खेरागढ़ के नगला दूल्हा के पास पहुंची ही थी। तभी सामने से आ रही बुलेरो (Bolero) बचाने के प्रयास में बस पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। वहीं, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोक सुनकर आस-पास के लोग दौड़े चले आए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में 24 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। वहीं एक महिला यात्री की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक यात्रियों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक बुलेरो गाड़ी आ गई। ड्राइवर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पीछे डंपर आ रहा था। ऐसे में ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे खाई में लटक गई। गनीमत रही कि डंपर से भिड़ंत नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, एक यात्री ने बताया कि ऐसा लगा अब जान चली ही जाएगी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत