करीब से गुजरी मौत! आगरा में खाई में लटकी राजस्थान के 40 यात्रियों से भरी बस, 25 यात्री घायल

 

आगरा: ताजनगरी आगरा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब करौली जिले से कासगंज जा रही 40 यात्रियों से सवार प्राइवेट बस सड़क किनारे खाई में लटक गई। ये नजारा देखते ही आस-पास के दौड़े चले आए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। इस हादसे में 24 यात्री घायलहो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल (Hospital) भेज दिया गया है।

 बता दें कि राजस्थान के करौली जिले से प्राइवेट बस कासगंज के सोरो जा रही थी। बस में करीब 40 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि रात करीब 7 बजे बस खेरागढ़ के नगला दूल्हा के पास पहुंची ही थी। तभी सामने से आ रही बुलेरो (Bolero) बचाने के प्रयास में बस पर से ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। बस सड़क किनारे खाई में जा गिरी। वहीं, यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। शोक सुनकर आस-पास के लोग दौड़े चले आए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में 24 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं। वहीं एक महिला यात्री की हालत गंभीर है। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

एक यात्रियों ने बताया कि बस के सामने अचानक एक बुलेरो गाड़ी आ गई। ड्राइवर ने उसे बचाने का प्रयास किया तो पीछे डंपर आ रहा था। ऐसे में ड्राइवर का बस से नियंत्रण हट गया और बस सड़क किनारे खाई में लटक गई। गनीमत रही कि डंपर से भिड़ंत नहीं हुई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, एक यात्री ने बताया कि ऐसा लगा अब जान चली ही जाएगी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज