तेरापंथ युवक परिषद के शिविर में 40 यूनिट रक्तदान

 



भीलवाड़ा(हलचल) अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के नेतृत्व में पूरे भारत वर्ष में रक्तदान दिवस मनाया गया जिसके तहत तेरापंथ युवक परिषद भीलवाडा के संयोजन में स्थापना दिवस पर  40 यूनिट रक्तदान हुआ ।
रक्तदान शिविर के संयोजक अमित महता ने बताया कि रक्तदान शिविर में 2 महिला डॉक्टर ने भी प्रथम बार रक्तदान देकर पीड़ित मानवता के प्रति अपनी सहभागिता दिखाई ।साथ ही रक्तदान शिविर में प्रथम बार रक्त दान करने वाले युवाओ में काफी जोश देखने को मिला और महिलाओं ने भी रक्तदान में रक्त दान करके अपनी भूमिका निभाई ।
युवक परिषद के अध्यक्ष संदीप चोरडिया ने बताया कि तेरापंथ युवक  परिषद का आज स्थापना दिवस था जिसके तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शहर में चल रहे वेक्सिनेशन केम्प में हाल ही में वैक्सीन लगी होने के कारण भी कई युवाओ को बिना ब्लड दिए वापस लौटना पड़ा ।
शिविर के सह संयोजक आनंद राज सिंघवी ने बताया कि आज के कार्यक्रम की शुरुवात आचार्य महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था समिति के अध्यक्ष  प्रकाश सुतरिया, महामंत्री निर्मल गौखरू, पूर्व नगर परिषद चैयरमैन मंजू पोखरना की उपस्थिति में मंगलाचरण से की गई ।
तेरापंथ युवक परिषद के मंत्री पीयूष रांका ने बताया की रक्तदान शिविर में संजय मांडोत, संतोष सिंघी, राजकुमार कर्णावट, कमलेश सिरोहिया, अजय नोलखा, दीपेश नैनावटी,  सुनील कोठारी, दिनेश रांका, दिनेश गांधी, सुशील चोरडिया, अमित नैनावटी, अंकित जैन, कौशल आंचलिया, अरिहंत नैनावटी, आदित्य बाफ़ना, बादल मेहता, अनुराग नैनावटी, प्रवीण ओस्तवाल, दिनेश गौखरू, दीपांशु झबक, राजेन्द्र शिशोदिया, जितेंद्र आंचलिया उपस्थित थे ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा