हेल्दी त्वचा के लिए रोज़ पिएं चुकंदर का जूस, होंगे ये 4 फायदे

 


लाइफस्टाइल डेस्क।  चुकंदर एक ऐसी सब्ज़ी है, जिसे आप सलाद के तौर पर खाएं, जूस या फिर कोई स्वादिष्ट डेश बनाकर, यह आपकी सेहत को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। आमतौर पर इसका सलाद या फिर जूस में सबसे ज़्यादा उपयोग होता है। लेकिन क्या आप जानती हैं, कि चुकंदर न सिर्फ सेहत बल्कि त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। अगर आप नियमित तौर पर चुकंदर के जूस का सेवन करें, तो आपकी त्वचा हेल्दी होने के साथ उसमें एक ग्लो आ जाएगा।

चुकंदर विटामिन बी1, बी2, विटामिन-सी, सोडियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, सल्फर, क्लोरीन, आयोडीन और आयरन से भरपूर होता है। इन गुणों की वजह से ही त्वचा को कई समस्याओं से बचाया जा सकता है। इसमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन 'सी' स्किन को हानिकारक रसायन पदार्थ और धूप की किरणों से बचाने में मदद करते हैं। अगर आप भी हेल्दी और खूबसूरत त्वचा चाहती हैं, तो चुकंदर का जूस पीना शुरू कर दें। लेकिन पहले आइए जान लें इसके फायदे।

 चुकंदर जूस पीने के फायदे

1. अगर आप मुंहासों से परेशान हैं, तो चुकंदर यहां भी आपकी मदद कर सकता है। अपनी डाइट में चुकंदर के जूस को ज़रूर शामिल करें। चुकंदर में मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी गुण एक्ने और मुंहासे की समस्या को दूर करता है।

2. चुकंदर में मौजूद बीटेन आपकी त्वचा की रंगत को सुधारता है। खासतौर पर अगर आप टैनिंग की शिकार हैं, तो ये जूस ज़रूर पिएं। इसके अलावा चुकंदर का जूस त्वचा को प्राकृतिक ग्लो भी देता है।

3. चुकंदर एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होती है यानि इसे पीने से वक्त से पहले आने वाले बुढ़ापे को रोका जा सकता है। चुकंदर में सिलिका नाम का तत्व होता है, जो त्वचा को हेल्दी रखने के साथ इसे जवां रखने में भी मदद करता है।

4. आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल से आमतौर पर सभी लोग परेशान रहते हैं। ये डेनेटिक भी हो सकते हैं, लेकिन नींद न पूरी होने और पोषक तत्वों की कमी की वजह से भी आंखों के नीचे गड्ढे पर जाते हैं। रोज़ाना चुकंदर का जूस पीने से आपके डार्क सर्कल हल्के पड़ सकते हैं।

Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना