भीलवाड़ा में पकड़ा गया 560 किलो गांजा, टेंपो में तस्करी कर शाहपुरा ले जा रहे थे उदयपुर के 4 तस्कर, सभी गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल । पुर थाना पुलिस ने उदयपुर से शाहपुरा ले जाया जा रहा 560 किलो गांजा बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो तस्कर गांजा भरे टेंपो में, जबकि दो तस्कर कार से टेंपो की एस्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई सीआईडी सीबी, जयपुर की सूचना पर की। बता दें कि गांजा तस्करी की भीलवाड़ा में अब तक की बड़ी कार्रवाई है। पकड़े गये गांजे की कीमत 56 लाख रुपये बताई गई है। | ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें