भीलवाड़ा में पकड़ा गया 560 किलो गांजा, टेंपो में तस्करी कर शाहपुरा ले जा रहे थे उदयपुर के 4 तस्कर, सभी गिरफ्तार

 

  भीलवाड़ा हलचल । पुर थाना पुलिस ने उदयपुर से शाहपुरा ले जाया जा रहा 560 किलो गांजा बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो तस्कर गांजा भरे टेंपो में, जबकि दो तस्कर कार से टेंपो की एस्कॉर्ट कर रहे थे। पुलिस ने यह कार्रवाई सीआईडी सीबी, जयपुर की सूचना पर की। बता दें कि गांजा तस्करी की भीलवाड़ा में अब तक की बड़ी कार्रवाई है। पकड़े गये गांजे की कीमत 56 लाख रुपये बताई गई है। 
पुर थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने हलचल को बताया कि बीती रात मुखबिर के जरिये सीआईडी सीबी , जयपुर के कांस्टेबल रविंद्र सिंह ने सूचना दी कि उदयपुर में पंजीकृत एक फॉर्ड फिगो सफेद कार उदयपुर से भीलवाड़ा की ओर आ रही है। इसके साथ एक टेंपो भी आ रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ भरा हुआ है।  
इस सूचना पर थाना प्रभारी चौधरी ने पुलिस अधीक्षक व डीएसपी को सूचना देने कांस्टेबल जगदीश को भेजा। इसके बाद पुलिस ने पुर चौराहा पर नाकाबंदी की।  इस दौरान गंगापुर की ओर से आई फॉर्ड फिगो व उसके पीछे चल रहा टेंपो पुलिस की नाकाबंदी देखकर पुन: उसी दिशा में घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे पुलिस जाब्ते ने रोका। कार में दो लोग सवार थे। चालक ने पूछताछ में खुद को प्रभात नगर उदयपुर निवासी आसु तलरेजा पुत्र छतुराम तलरेजा सिंधी व पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को बंबोरा, उदयपुर निवासी दयाराम पुत्र नारायणदास वैष्णव बताया।  
दोनों से कार को पुन: घुमाने का कारण पूछा तो वे सकपका गये और कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये। पुलिस ने दोनों को डिटेन कर पीछे आये टेंपो को रोका।  पूछताछ में चालक ने खुद को सवीना रोशनजी की बाड़ी निवासी नारायण पुत्र हरीशंकर मीणा व उसके साथ बैठे व्यक्ति ने खुद को देवीलाल पुत्र शंकर लाल मीणा निवासी सलाड़ा, उदयपुर बताया। पूछताछ करने पर इन लोगों ने टेंपो में रखे कट्टों में गांजा होना बताया। यह टेंपो आसु तलरेजा का है।  उन्होंने यह भी बताया कि  यह गांजा  टेम्पू में उदयपुर से स्वंय आसु तलरेजा ने खड़ा रहकर भरवाया तथा कहा कि मेरी कार के पीछे चलने के लिए कहा। यह गांजा शाहपुरा, भीलवाड़ा लेकर जाने के लिए भी कहा। गांजा कहां, खाली करना है, मैं बता दूंगा। पुलिस ने टेंपो की तलाशी ली तो उसमें 13 कट्टे थे । सभी कट्टो में मादक पदार्थ गांजा था।  सभी कट्टों का वजन करवाने पर  लास्टिक के कट्टो सहित कुल गांजा का वजन 560  किलोग्राम पाया गया ।
पुलिस ने गांजा सहित दोनों वाहनों को जब्त कर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत