पलभर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, लेकिन एक साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं

 

श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरा टैम्पो सड़क पर पलट गया। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से घायल हैं। हैरानी की बात यह है कि इस टैम्पो में एक साल की बच्ची भी सवार थी, जिसे खरोंच तक नहीं आई है।  जानिए आखिर किस वजह से हुआ यह भीषण एक्सीडेंट..

दरअसल, यह दिल दहला देने वाला एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात को इकौना थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां यात्रियों से भरा टैम्पो सड़क पर पड़े ईंट के चलते पलट गया। इस हादसे में मरने वाले पांचों लोग एक ही परिवार से थे। मृतकों में चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं।

 

बता दें कि टैम्पो के हादसे से पहले ईंट से भरी एक ट्रॉली रात में पंचर हो गई थी, ट्रॉली चालक ईंटों को आगे पीछे लगाकर पंचर बनवाने के लिए चला गया। ताकि किसी वाहन से उसकी ट्रॉली से टक्कर ना हो। इसी दौरान रफ्तार में आ रहा टौम्पो ईंटों के ऊपर आने से अनबैलेंस हो गया  और पलट गया। तभी सामने से आ रहे ट्रक टेंपों को रौंदता हुआ निकल गया। जिसके चलते पांच लोगों की मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि टेंपो सवार लोग बहराइच में दरगाह से जियारत कर लौट रहे थे। वह पास के ही हाशिमपारा के पेडिया गांव जा रहे थे, लेकिन घर पहुंचने से पहले ही यह एक्सीडेंट हो गया। टेंपो में एक ही परिवार के 9 लोग सवार थे। 

जिस वक्त यह हादसा हुआ आधी रात को उस दौरान कोई नहीं था। फिर राहगीरों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं मृतकों के शव निकालकर  पोस्टर्माम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लेने की पड़ताल भी शुरू की गई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत