अजमेर-भीलवाड़ा हाइवे के डिवाइडर पर मिली युवक की लाश, 60 मीटर दूर मिली दुर्घटनाग्रस्त बाइक, शव की नहीं हुई पहचान

 


 भीलवाड़ा हलचल।  -भीलवाड़ा हाइवे स्थित गुड््डा चौराहे के नजदीक शनिवार देर रात एक युवक की लाश डिवाइडर पर और एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक साठ मीटर दूर पड़ी मिली। मांडल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को कब्जे में लिया है। मृतक के पास पहचान संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिले, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई। ऐसे में शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। मृतक लोवर व टीशर्ट पहने हैं, जबकि बाइक बजाज प्लेटिना बताई गई है। 
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायम खानी ने हलचल को बताया कि शनिवार देर रात किसी ने गुड्डा चौराहा के पास डिवाइड पर एक युवक की लाश देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर मांडल चौकी प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे, जहां डिवाइडर पर युवक की लाश पड़ी मिली। उसके पैर डिवाइडर पर और शरीर का बाकी हिस्सा हाइवे पर पड़ा था। शव के पास ही बाइक के टूटे पुर्जे के टुकड़े, जबकि शव से करीब 60 मीटर दूर बजाज प्लेटिना बाइक पड़ी मिली। बाइक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। पुलिस ने बताया कि मृतक गेरू रंग का टीशर्ट और काला लोवर पहने हुये है। उसके पास पहचान संबंधित कोई दस्तावजे नहीं मिले। उसकी जेब में एक प्लेन थैली में तंबाकू मिली है। ऐसे में शव की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र 25 से 30 साल है। आशंका है कि युवक बाइक पर सवार होकर गलत दिशा में चल रहा था। ऐसे में सामने से आये किसी वाहन ने उसे चपेट में ले लिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मांडल अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया है। वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया। शव की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। नीले व ब्लैक रंग की इस प्लेटिना बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर आरजे 06-एसई-0548 है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना