राशिफल 6 सितंबर: आज ग्रहों की स्थिति जनमानस के लिए ठीक नहीं, जानिए आपके जीवन पर क्या पड़ेगा प्रभाव

 

मेष-संतान पक्ष से थोड़ा मन परेशान रहेगा। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मन परेशान रहेगा। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में समस्‍या हो सकती है। सीने में विकार की आशंका है। मां का स्‍वास्‍थ्‍य भी प्रभावित हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार करीब-करीब सही रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।
मिथुन-पराक्रम रंग लाएगा। जीवन में तरक्‍की करते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-रुपए-पैसे का आवक बना रहेगा। निवेश करने से बचें। वाणी अनियंत्रित हो सकती है। थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। कुटुम्‍बीजनों में झगड़ा-झंझट के संकेत हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करें। सफेद वस्‍तु पास रखें।

सिंह-मन थोड़ा उतार-चढ़ाव में रहेगा। बहुत हाई और बहुत लो रहेगा आपके साथ। प्रेम-संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। भगवान शिव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-सिरदर्द, नेत्र पीड़ा, स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन सिरदर्द और नेत्र पीड़ा से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। भगवान शिव का जलाभिषेक करना अच्‍छा रहेगा।

तुला-स्थिति ठीक है। थोड़ा खर्च से जरूर परेशान हैं लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो गया। धन का आवक बना हुआ है। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

वृश्चिक-व्‍यापारिक उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। प्रेम मध्‍यम रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

धनु-भाग्‍य साथ देगा। मान-प्रतिष्‍ठा पर आंच न आने पाए ध्‍यान रखें। जोखिम से उबर चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। सूर्यदेव को जल दें।

मकर-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। बचकर पार करें। शासन-सत्‍ता पक्ष से न भिड़ें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, बचकर पार करें। शासन-सत्‍ता पक्ष से न भिड़ें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार भी ठीक रहेगा। सूर्यदेव को जल दें। भगवान शिव का भी जलाभिषेक करें।

कुंभ-जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखें। स्‍वास्‍थ्‍य आपका भी प्रभावित दिख रहा है। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। सूर्यदेव को जल दें।

मीन-शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य आपका भी थोड़ा मध्‍यम दिख रहा है। सूर्यदेव को जल देते रहें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना