पॉलिटैक्निक शिक्षकों ने 7 वां वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन


भीलवाड़ा । राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ भीलवाड़ा द्वारा प्रदेश शिक्षक संघ की केन्द्रिय इकाई के आह्वान पर सरकार द्वारा अनावश्यक रूप से 7वें वेतनमान में की जा रही देरी के विरोध में महाविद्यालय परिसर में समस्त शिक्षकों ने काली पट्टी बाँध कर कार्य कर विरोध प्रदर्शन किया। राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ भीलवाड़ा के उपाध्यक्ष  रवि कान्त व्यास  व सचिव किशन कुमार निर्वाण ने बताया कि राज्य में केवल पॉलिटेक्निक शिक्षक ही 7 वें वेतनमान से वंचित है जिसके चलते राजस्थान पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शिक्षक संघ की केन्द्रीय इकाई जयपुर के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. देवकरण सिंह रेवाड़ के आह्वान पर पुरे राज्य की सम्पूर्ण पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा आज से लगातार एक सप्ताह तक सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रकार के प्रदर्शन किये जाने है। उन्होने बताया कि शिक्षक संघ भीलवाड़ा के प्रतिनिधि मंडल ने सम्पूर्ण प्रदर्शन के कार्यक्रमों का ज्ञापन एक दिन पूर्व संस्था के प्राचार्य को सौपा था, जिसकी सुचना निदेशालय को भी प्रेषित कर दी गई थी। इसी के चलते सभी शिक्षकों ने दिनांक 13/09/2021  को काली पट्टी बाँध कर महाविद्यालय मे विरोध दर्ज करवाया। महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों द्वारा अपनी आवाज उठाते हुए, 7वां वेतनमान जारी करे सरकार, के नारे लगाये । सचिव किशन कुमार निर्वाण ने बताया कि यदि सरकार द्वारा हमारी मांगे मानते हुए सातवां वेतनमान लागू नहीं किया गया तो आन्दोलन उग्र किया जायेगा जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। आन्दोलन की आगामी रणनीति में दिनांक 18/09/2021   को महाविद्यालय मुख्य द्वार पर भोजन अवकाश के समय नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया, इसी कड़ी मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं 22 सितम्बर को समस्त राजस्थान के पॉलिटैक्निक शिक्षकों के साथ भीलवाड़ा पॉलिटैक्निक के शिक्षक भी सामुहिक अवकाश पर रहेगे तथा जयपुर में मुख्यमंत्री व राज्यपाल  को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस मौके पर उपाध्यक्ष रविकान्त व्यास , सचिव किशन कुमार निर्वाण , कोषाध्यक्ष ऋषि भट्ट , महेंद्र सुखाडिया , मनोज सोलंकी , चेतना वर्मा , नीलम भाटी ,   मिनाक्षी विमल , अनुप्रिया चौधरी , प्रभव दत्त उपाध्याय सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना