समूचे सहाड़ा क्षेत्र में पुलिस द्वारा दी जा रही दबिश, 7 दिन बाद भी लुटेरों का कोई सुराग नहीं

 


गंगापुर (सुरेश शर्मा) । गंगापुर थाना क्षेत्र में लगातार तीन दिन तक पांच लूट की वारदातों का खुलासा करने के लिए गंगापुर पुलिस संदिग्ध स्थानों पर दबिश दे रही है। वहीं क्षेत्र के बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमें लगातार लुटेरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। लेकिन 7 दिन बीत जाने के बावजूद भी क्षेत्र में हुई पांच लूट की वारदातों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। गांवों में महिलाएं अल सुबह व रात्रि में घरों से बाहर नहीं निकल रही है। देर रात्रि में कांगनी, सालेरा, खाखला, रतनपुरा, भजेपर, सिरोही खेड़ा सहित निकटवर्ती गांवों में ग्रामीण रात्रि कालीन पहरेदारी कर रहे हैं। ताकि गांव में फिर लूट की वारदात ना हो सके। लूट की दहशत के चलते ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ही गांव गांव में रात्रि में पहरेदारी का कार्य शुरू कर दिया। वही गंगापुर पुलिस ने भी सहाड़ा से आमेट मार्ग पर नाकाबंदी लगाकर देर रात्रि में आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है।

 गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक गोपीचंद मीणा ने बताया कि गंगापुर थाना क्षेत्र के खाखला, छापरी, व उल्लाई गांव में लगातार तीन दिन में हुई लूट की वारदातों का राज पास करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई है। क्षेत्र में संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है लुटेरों का पता लगाने का। जल्द ही लूट की वारदातों का खुलासा किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत