गंगापुरवासी परीक्षा रहने, खाने, वाहनों की व्यवस्था उपलब्ध करवाई, 800 भोजन पैकेट वितरण, परीक्षार्थियों के लिए लगाया लंगर

 


 

गंगापुर (सुरेश शर्मा(- कस्बे में अध्यापक पात्र परीक्षा देने के लिए पहुंचे बाहर के परीक्षार्थियों के लिए युवा जागृति मंच, नगर पालिका सहित अन्य भामाशाहों ने मदद की एक नई मिसाल कायम की।

 गंगापुर मैं परीक्षा देने वालों के लिए रहने, नहाने, खाने, सोने, व महिलाओं के अलग की व्यवस्था कर निशुल्क सेवा करने का नया रिकॉर्ड बना दिया। युवा जागृति मंच के रामप्रसाद माली ने बताया कि बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए मंच द्वारा अगर वालों की बगीची में 3 दिन से रहने खाने सोने सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। यहां महिलाओं के ठहरने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाले लोगों को सुबह चाय नाश्ता दिया जा रहा है। दोपहर में भोजन, रात्रि में भोजन दिया जा रहा है। कस्बे के गणमान्य लोग इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग  अपनी सेवाएं दे रहे हैं। रविवार को परीक्षार्थियों को सुबह चाय व नाश्ते के बाद परिक्षा केंद्रों पर भेजने की भी व्यवस्था भामाशाहों द्वारा बसे लगाकर की गई। 12:30 बजे प्रथम लेवल की परीक्षा समाप्त होने पर युवा जागृति मंच द्वारा 800 भोजन के पैकेट सोमिला इंटरनेशनल स्कूल अमित बोलिया स्कूल, आचार्य श्री तुलसी महाविद्यालय पर भेजे गए। ताकि प्रथम पाली की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी भोजन कर सके और दूसरी पाली की परीक्षा दे सके। वहीं पहली पारी की परीक्षा देकर घर जाने वाले परीक्षार्थियों को भी भोजन के पैकेट वितरण किए गए। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर व बालिका माध्यमिक विद्यालय के परीक्षार्थियों को पहली पारी की परीक्षा के बाद अग्रवालों की बगीची में भोजन करवाया गया। वहीं दूसरी पारी की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को भी परीक्षा से पूर्व भोजन करवाया गया। रविवार को सुबह से दोपहर तक लगभग 15 सौ  परीक्षार्थियों को भोजन पैकेट व भोजन करवाया गया। कस्बे में रीट परीक्षा में भाग लेने आए परीक्षार्थि राकेश कुमार सीकर, विजय कुमार झुंझुनू ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं तो कई बार दी लेकिन ऐसी सेवा पहली बार गंगापुर कस्बे में देखी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना