साइबर ठग ने युवक को पिता का परिचित बताकर जुटाई बैंक खाते की जानकारी, उड़ाये 95 हजार रुपये, एफआईआर दर्ज

 


  भीलवाड़ा हलचल।  खुद को पिता का जानकार बताकर एक ठग ने  समेलिया के एक  युवक के बैंक खाते  की जानकारी लेने के बाद  95 हजार रुपये खाते से उड़ा लिये। ठग ने यह राशि मात्र सात मिनट में चार बार में उड़ाई। जब पीडि़त को ठगी का पता चला तो वह सकते में आ गया और उसने तत्काल अपना खाता बंद करवा दिया। घटना माण्डल क्षेत्र के घोडास पंचायत के समेलिया गांव में रहने वाले एक युवक के साथ सोमवार रात को हुई। 

मांडल पुलिस ने हलचल को बताया कि समेलिया गांव के बक्षु विश्नौई ने अपने साथ हुई ऑन लाइन ठगी की रिपोर्ट दी।  विश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि सोमवार रात को उसके मोबाइल पर अनजान व्यक्ति ने फोन किया। युवक को उसने  उसके पिता का परिचित बताया। उसने खाते में 15 हजार रुपए डालने और बाद में ले लेने की बात कही। इस पर विश्नौई ने खाते की जानकारी उसे दे दी। फोन करने वाले ने 7  मिनट में 4 दफा में विश्नौई के खाते से 94 हजार 996 निकाल लिए। इसका पता चलने पर विश्नौई सकते में आ गया और  उसने तत्काल खाते को बंद करवाया। पुलिस का कहना है कि साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। ठग के बैंक खाते की जानकारी निकाली जा रही है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज