कांग्रेस ने नगर परिषद पर तालिबानी तरीके से झोंपड़े तोडऩे का लगाया आरोप, सीएम को ज्ञापन देकर छत देने की मांग की

 

भीलवाड़ा (हलचल)। कांग्रेस ने नगर परिषद के भाजपा बोर्ड के साथ ही जन प्रतिनिधि और अधिकारियों पर पुर कस्बे में गरीबों के झोंपड़ों पर मिलीभगती के चलते बुलडोजर चलाकर उन्हें बेघर कर दिया है। इन्हीं लोगों का फिर से छत और खाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आज कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। पीडि़तों ने कलेक्ट्री पर प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की। 
उप नगर पुर में पातोला महादेव और लक्ष्मीपुरा क्षेत्र में पिछले दिनों नगर परिषद द्वारा बिना पूर्व सूचना के करीब 45 परिवारों के मकान और झोंपड़ों पर जेसीबी चलाकर उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया। जिससे इन गरीब परिवारों के सिर से छत छिन गई। एक ओर जहां मुख्यमंत्री हर व्यक्ति को छत देने की बात कर रहे है वहीं दूसरी ओर भीलवाड़ा नगर परिषद ने मुख्यमंत्री के नारे को नेस्तनाबूद कर दिया। पीडित परिवार के बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं आज न्याय की उम्मीद लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने अपनी फरियाद जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा के समक्ष रखी । रामपाल शर्मा ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे उन्हें न्याय दिलवायेंगे। शर्मा ने कहा कि भाजपा के नेताओं से मिलकर नगर परिषद ने इन लोगों को उजाड़ा है। इन्हें पूरी राहत दिलाई जायेगी। बाद में पीडि़त महासचिव महेश सोनी के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने नगर परिषद की तानाशाही के खिलाफ प्रदर्शन किया। 
जिला महासचिव महेश सोनी का कहना है कि पुर कस्बे में चयनित 45 परिवारों के झोंपड़े अधिकारियों की सांठगांठ के चलते तोड़ दिए गए। उन्हें बेघर कर दिया। सोनी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर मांग की गई है कि बेघर लोगों को छत और खाने को भोजन उपलब्ध कराया जाय। सोनी ने नगर परिषद के भाजपा बोर्ड पर भी तीखे आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक ओर तो कह रहे है कि कोई भूखा न सोये लेकिन यहां नगर परिषद ने लोगों के सिर से न केवल छत छीनी है बल्कि उन्हें भूखा सोने के लिए भी मजबूर कर दिया है। कलेक्ट्री पहुंची एक महिला ईश्वर ने नगर परिषद पर आरोप लगाया कि वह वर्षों से वहां रह रहे है लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के उनके मकान और झोंपड़ तोड़ दिए गये। सामान निकालने का भी समय नहीं दिया गया। तालीबानी तरीके से की गई तोडफ़ोड़ से लोगों के सामने भूखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत