तुलसी से तैयार हर्बल टोनर चेहरे के मुहांसों और दाग घब्बों से दिलाएगा निजात
,लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर दाग-घब्बे और मुहांसे आ जाए तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। इनसे छुटकारा पाने के हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही दवाईयों का भी सेवन करते हैं जिनका कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाता है। चेहरे के दाग-घब्बे और मुहांसे से परेशान हैं तो दवा से बेहतर है कि आप चेहरे प हर्ब्स को आज़माएं। चेहरे की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है तुलसी जो एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है। चेहरे पर तुलसी का इस्तेमाल करके स्किन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं। तुलसी का इस्तेमाल टोनर के रूप में स्किन पर करने से स्किन को हील और हाइड्रेट किया जा सकता है। तुलसी का टोनर इस्तेमाल करने से स्किन फ्रेश दिखती हैं, यह कैमिकल बेस टोनर से कई गुणा बेहतर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग घब्बों और मुहांसों को कम किया जा सकता है। इस हर्बल टोनर को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते है कि तुलसी का हर्बल टोनर घर में कैसे तैयार करें। तुलसी का टोनर बनाने का तरीका: सामग्री तुलसी की पत्तियां, ग्लिसरीन, गुलाब जल और पानी। विधि:
| ![]() |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें