तुलसी से तैयार हर्बल टोनर चेहरे के मुहांसों और दाग घब्बों से दिलाएगा निजात

 

,लाइफस्टाइल डेस्क। चेहरे पर दाग-घब्बे और मुहांसे आ जाए तो आसानी से पीछा नहीं छोड़ते। इनसे छुटकारा पाने के हम तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, साथ ही दवाईयों का भी सेवन करते हैं जिनका कई बार साइड इफेक्ट भी हो जाता है। चेहरे के दाग-घब्बे और मुहांसे से परेशान हैं तो दवा से बेहतर है कि आप चेहरे प हर्ब्स को आज़माएं। चेहरे की समस्याओं का बेहतरीन इलाज है तुलसी जो एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर है।

चेहरे पर तुलसी का इस्तेमाल करके स्किन संबंधी परेशानियों को दूर किया जा सकता हैं। तुलसी का इस्तेमाल टोनर के रूप में स्किन पर करने से स्किन को हील और हाइड्रेट किया जा सकता है। तुलसी का टोनर इस्तेमाल करने से स्किन फ्रेश दिखती हैं, यह कैमिकल बेस टोनर से कई गुणा बेहतर होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग घब्बों और मुहांसों को कम किया जा सकता है। इस हर्बल टोनर को आप घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। आइए जानते है कि तुलसी का हर्बल टोनर घर में कैसे तैयार करें।

तुलसी का टोनर बनाने का तरीका:

सामग्री

तुलसी की पत्तियां,

ग्लिसरीन, गुलाब जल और पानी।

विधि:

  • तुलसी का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप तुलसी की पत्तियां लें उसे अच्छे से साफ पानी से वॉश कर लें।
  • अब एक पेन में पानी डालकर उसे गर्म करें, इस गर्म पानी में तुलसी की पत्तियों को डाल दें।
  • गैस पर इसे तब तक पकाएं जब तक पानी से तुलसी के पत्ते की महक आने लगे। पानी जब आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें।
  • इसके बाद पानी को ठंडा होने दें। अब ठंडे पानी को छानकर अलग कर लें।
  • अब इस छने हुए पानी में थोड़ा सा गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाएं। आपका टोनर तैयार है इसे किसी बोतल में रखें और रोज चेहरे पर लगाएं। रोज़ाना इसके इस्तेमाल से आपको चेहरे के मुहांसों और दाग-घब्बों से निजात मिलेगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी