पंजाब में फिर दिखा पाकिस्‍तानी ड्रोन, खेमकरण सेक्‍टर में घुसे दो पाक ड्रोन, एक को बीएसएफ ने गिराया

 


तरनतारन, । पाकिेस्‍तान अपनी हरकतों से बाज नहीं हा रहा है और अपनी नापाक कोशिशें नहीं रोक रहा है। पंजाब में एक बार फिर पाकिस्‍तानी ड्रोन क घुसपैठ हुई है। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से एक साथ दो ड्रोन देखे गए। खेमकरण क्षेत्र में दो पाकिस्‍तानी ड्रोन देखे गए। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग कर एक ड्रोन को गिरा दिया। पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। बताया जाता है कि बीएसएफ के जवानों ने करीब 50 राउंड फायर किए। सर्च आभियान में बीएसएफ के जवानों के साथ पंजाब पुलिस के जवान भी जुटे हुए हैं।

बीती रात को ही बीएसएफ को सूचना मिली थी कि पाकिस्‍तान की ओर से घुसपैठ या ड्रोन भेजने की हरकत हो सकती है। इसके बाद पूरे इलाके में चौकसी बड़ा दी गई। शनिवार को सुबह के समय राजोके पोस्ट के पास सीमा पार से पाकिस्‍तान की ओर से एक साथ दो ड्रोन भारतीय सीमा में घुसते देखे गए। आसपास के ग्रामीण भी रात से ही चौकस थे और उन्‍होंने बीएसएफ के जवानों को इस बारे में  सूचना दी।

इसके बाद बीएफएफ के जवानों ने दोनों पाकिस्‍तानी ड्रोन पर फायरिंग की। बताया जाता है कि बीएसएफ के जवानों ने करीब 50 राउंड फायर किए और इस दौरान एक ड्रोन को गिराने में कामयाबी प्राप्त की। हालांकि अभी तक ड्रोन गिराने की अधिकृत पुष्टि नहीं हुईं।बीएसएफ और पंजाब पुलिस के जवानों ने सर्च आभियान शुरू कर दिया है। भिखिविंड के डीसीपी लखबीर सिंह संधू ने बताया कि पूरे क्षेत्र में अभी सर्च आभियान जारी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

ब्याजखोरों की धमकियों से परेशान ग्रामीण ने खाया जहर, ससुाइड नोट में 5 लोगों पर लगाया परेशान करने का आरोप

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

छोटे भाई की पत्नी ने जान दी तो बड़े भाई से पंचों ने की 3 लाख रुपये मौताणे की मांग, परिवार को समाज से किया बहिष्कृत