चलेगी भोपाल-अजमेर-भोपाल स्पेशल
भीलवाड़ा.। रेलवे द्वारा राजस्थान में आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु भोपाल-अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण ने बताया गाडी संख्या 09824, भोपाल-अजमेर परीक्षा स्पेशल रेलसेवा 26 सितंबर को भोपाल से 12.30 बजे रवाना होकर 27 सितंबर को 03.15 बजे अजमेर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09823, अजमेर-भोपाल परीक्षा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 27.09.21 को अजमेर से 05.55 बजे रवाना होकर 21.30 बजे भोपाल पहुॅचेगी। यह रेलसवा मार्ग में बीना, अशोक नगर, गुना, रूठियाई जं., छबड़ा गुगोर, अटरू, बारां, कोटा, बूंदी, मांडलगढ, चंदेरिया व भीलवाड़ा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें