सुरक्षित भोजन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

 


भीलवाड़ा (हलचल) । कट्स मानव विकास केन्द्र, भीलवाड़ा द्वारा सुरक्षित भोजन के प्रति जागरूकता के लिए मांडलगढ़ के विठलपूरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कट्स के कार्यक्रम सहायक गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सही, स्वास्थ्य वर्धक व सुरक्षित भोजन के लिए समुदाय को जागरूक करना है। सत्यपाल सिंह एवं प्रतिभा जैन, कट्स कार्ट ने बताया कि सुरक्षित एवं स्वस्थ्य भोजन करने से बीमारियों से बचा जा सकता है एवं हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। साथ ही कार्यक्रम में नाथू लाल पुरबिया एवं टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से समझाया की सही तरीके से हाथ की सफाई करना चाहिए एवं उन्होंने बताया कि‍ भोजन की थाली में तिरंगा रंग के तहत भोजन करना चाहिए जैसे की हरे रंग में हरी सब्जियां, सफेद रंग में दही, चावल एवं केसरिया रंग में दाले आदि।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो को जागरूक किया गया कि बच्चो को बीमारियों से बचने के लिए जंक फ़ूड आदि के सेवन से बचना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रम में  विट्ठलपूरा के पूर्व सरपंच गणेश जाट एवं शंभू जाट किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मांडलगढ़  एवं ग्रामीण पुरुषो, महिलाओं एवं किशोर बालक बालिकाओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी एवं कट्स के हेमंत सिंह सिसोदिया, प्रतिभा अजमेरा ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी