हाइवे पर दौड़ता डंपर गलत दिशा में जाकर ट्रेलर से भिड़ा, दोनों चालकों की मौत

 


 भीलवाड़ा हलचल। नेशनल हाइवे 148 डी पर जहाजपुर थाना सर्किल में हाइवे पर दौड़ता एक डंपर गलत दिशा में सामने से आते ट्रेलर से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। हाइवे पर कुछ देर जाम भी लगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 
जहाजपुर थाने के हैडकांस्टेबल राधेश्याम ने हलचल को बताया कि अरणिया घोड़ा, शाहपुरा निवासी चालक सांवरिया गाडरी ट्रेलर में सीमेंट भरकर पंडेर से जहाजपुर की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ से दो बजे यह ट्रेलर जहाजपुर इलाके में बनास और जालमपुरा चौराहा के बीच मॉडन स्कूल के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से एक डंपर गलत दिशा में आकर ट्रेलर से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों वाहनों के केबीन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इसके चलते दोनों वाहनों के चालक केबीनों में फंस गये। हादसे की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की केबीनों में फंसे चालकों को बाहर निकालकर जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया। जहां डंपर चालक मूंडिया, निवाई निवासी नाथूसिंह दरोगा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक सांवरिया गाडरी को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। उधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवा कर जब्त कर लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

कन्या हत्याकांड- भीलवाड़ा में साली की हत्या कर भागे जीजा ने एमपी में दी जान, मार कर मरुंगा का एफबी पर लगाया था स्टेटस

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

चारभुजा के लिए पैदल जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर मौत

भीलवाड़ा से गिरफ्तार हनी गर्ल जोया, देवास ले गई पुलिस, 3 दिन के रिमांड पर

गुर्जर ने सांवरिया जी के लिए हेलीकॉप्टर से भरी उड़ान

तलवार उठाई और नौ साल की चचेरी बहन का सिर धड़ से कर दिया अलग

पत्नी पीहर गई थी, बेटी को स्कूल छोडऩे के बाद फंदे पर झूल गया रेडीमेड कपड़ा व्यापारी