हाइवे पर दौड़ता डंपर गलत दिशा में जाकर ट्रेलर से भिड़ा, दोनों चालकों की मौत

 


 भीलवाड़ा हलचल। नेशनल हाइवे 148 डी पर जहाजपुर थाना सर्किल में हाइवे पर दौड़ता एक डंपर गलत दिशा में सामने से आते ट्रेलर से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों वाहन चालकों की मौत हो गई। हाइवे पर कुछ देर जाम भी लगा। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। 
जहाजपुर थाने के हैडकांस्टेबल राधेश्याम ने हलचल को बताया कि अरणिया घोड़ा, शाहपुरा निवासी चालक सांवरिया गाडरी ट्रेलर में सीमेंट भरकर पंडेर से जहाजपुर की ओर जा रहा था। रात करीब डेढ़ से दो बजे यह ट्रेलर जहाजपुर इलाके में बनास और जालमपुरा चौराहा के बीच मॉडन स्कूल के पास पहुंचा था कि विपरित दिशा से एक डंपर गलत दिशा में आकर ट्रेलर से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि दोनों वाहनों के केबीन बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये। इसके चलते दोनों वाहनों के चालक केबीनों में फंस गये। हादसे की सूचना पर जहाजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों की केबीनों में फंसे चालकों को बाहर निकालकर जहाजपुर अस्पताल भिजवा दिया। जहां डंपर चालक मूंडिया, निवाई निवासी नाथूसिंह दरोगा की मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से घायल ट्रेलर चालक सांवरिया गाडरी को भीलवाड़ा रैफर कर दिया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। उधर, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन की मदद से हटवा कर जब्त कर लिया। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज