उदयपुर हाईवे पर ट्रक-वीडियो कोच में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

 

 भीलवाड़ा   हलचल। उदयपुर हाइवे स्थित रतनपुरा कट पर वीडियो कोच आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि ट्रक सड़क से उतर कर पलट गया। यह घटना  अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक द्वारा ब्रेक लगाने से हुआ। इस हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक-खलासी घायल हो गये।  घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, अन्य यात्रियों को गंतव्य के लिए अन्य बसों से रवाना कर दिया गया।  
कारोई थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने हलचल को बताया कि पुलिस ने हलचल को बताया कि अशोक ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस दिल्ली से उदयपुर जा रही थी। मंगलवार सुबह यह बस रतनपुरा कट के पास पहुंची थी। बस के आगे आयशर ट्रक चल रहा था। डिवाइडर से उतर कर एक गाय अचानक ट्रक के सामने आ गई। इसके चलते चालक ने ट्रक को घूमाते हुये अचानक ब्रेक लगाये तभी पीछे चल रही वीडियो कोच बस ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत के बाद ट्रक हाइवे से नीचे उतर कर पलट गया। ट्रक में भरा प्लास्टिक सामान बिखर गया। बस यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उधर, बस में खलासी साइड पर आगे बैठा एक यात्री, जबकि ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर आस-पास के ग्रामीण, पुलिस जाब्ता और हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची।  तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि इस हादसे में बस यात्री किशनलाल लौहार की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक-खलासी क्यारवली, करनाल निवासी प्रदीप पुत्र वीरभान कश्यप और इसी के गांव में रहने वाला नीरज पुत्र मदनलाल पंडित घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत