उदयपुर हाईवे पर ट्रक-वीडियो कोच में टक्कर, एक की मौत, दो घायल

 

 भीलवाड़ा   हलचल। उदयपुर हाइवे स्थित रतनपुरा कट पर वीडियो कोच आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी, जिससे कि ट्रक सड़क से उतर कर पलट गया। यह घटना  अचानक सामने आई गाय को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक द्वारा ब्रेक लगाने से हुआ। इस हादसे में एक बस यात्री की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक-खलासी घायल हो गये।  घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, अन्य यात्रियों को गंतव्य के लिए अन्य बसों से रवाना कर दिया गया।  
कारोई थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने हलचल को बताया कि पुलिस ने हलचल को बताया कि अशोक ट्रेवल्स की वीडियो कोच बस दिल्ली से उदयपुर जा रही थी। मंगलवार सुबह यह बस रतनपुरा कट के पास पहुंची थी। बस के आगे आयशर ट्रक चल रहा था। डिवाइडर से उतर कर एक गाय अचानक ट्रक के सामने आ गई। इसके चलते चालक ने ट्रक को घूमाते हुये अचानक ब्रेक लगाये तभी पीछे चल रही वीडियो कोच बस ट्रक से टकरा गई। भिड़ंत के बाद ट्रक हाइवे से नीचे उतर कर पलट गया। ट्रक में भरा प्लास्टिक सामान बिखर गया। बस यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। उधर, बस में खलासी साइड पर आगे बैठा एक यात्री, जबकि ट्रक चालक व खलासी गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर आस-पास के ग्रामीण, पुलिस जाब्ता और हाइवे एंबुलेंस मौके पर पहुंची।  तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि इस हादसे में बस यात्री किशनलाल लौहार की मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक-खलासी क्यारवली, करनाल निवासी प्रदीप पुत्र वीरभान कश्यप और इसी के गांव में रहने वाला नीरज पुत्र मदनलाल पंडित घायल हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना