पायलटों की तरह ट्रक ड्राइवरों के लिए तय होंगे वाहन चलाने के घंटे

 


केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने रोड एक्सिडेंट में कमी लाने के लिए व्यावसायिक ट्रक चालकों के लिए गाड़ी चलाने का समय तय किए जाने की वकालत की है. नितिन गडकरी ने थकान की वजह से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पायलटों के समान कमर्शियल वाहनों के ट्रक चालकों के लिए ड्राइविंग के घंटे तय करने पर जोर दिया है. केंद्रीय मंत्री ने कमर्शियल वाहनों में ड्राइवर को नींद आने का पता लगाने वाले सेंसर लगाने पर भी जोर दिया.

गैर सरकारी सह चयनित व्यक्तिगत सदस्यों के साथ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद (NRSC) की बैठक में मंगलवार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नेअधिकारियों को यूरोपीय मानकों के अनुरूप वाणिज्यिक वाहनों में ऑन बोर्ड स्लीप डिटेक्शन सेंसर लगाने की नीति पर काम करने का निर्देश दिया. केंद्रीय मंत्री ने परिषद को हर दो महीने में बैठक करने और अपने अपडेट साझा करने का निर्देश दिया.

नितिन गडकरी ने कहा कि वह जिला सड़क समिति की बैठकें नियमित रूप से सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्रियों और जिलाधिकारियों को पत्र भी लिखेंगे. मालूम हो कि मंत्रालय द्वारा 28 अगस्त 2021 को नए एनआरएससी का गठन किया गया था. बैठक में सभी 13 गैर सरकारी सह चयनित व्यक्तिगत सदस्यों ने भाग लिया. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. बैठक के दौरान सदस्यों ने सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

केंद्रीय मंत्री ने सभी सदस्यों को सड़क सुरक्षा के विविध क्षेत्रों में काम करने की सलाह दी, ताकि सड़कों पर लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके और सदस्यों से एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा करने का भी अनुरोध किया. उन्होंने मंत्रालय के अधिकारियों को एनआरएससी सदस्यों के साथ करीबी समन्वय में काम करने और उनके सुझावों को प्राथमिकता से लागू करने का भी निर्देश दिया. सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में प्राप्त उपलब्धियों को एक मासिक पत्रिका में पेश किया जाएगा.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पिछले महीने कहा था कि सरकार अगले छह महीनों में ऑटो निर्माताओं के लिए 100 प्रतिशत बायोफ्यूल पर चलने वाली गाड़ियों की पेशकश को जरूरी कर देगी. इस तरह का कदम उन कस्टमर के लिए किफायती होगा, जो पेट्रोल की ऊंची कीमतों से परेशान हैं.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना