फंदे पर लटकी मिली थी युवक की लाश, बिना पोस्टमार्टम शव का किया दाह-संस्कार, गला दबाकर हत्या की जताई आशंका, एफआईआर दर्ज

 


 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। एक युवक की पिछले दिनों हुई मौत को हत्या बताते हुये चचेरे भाई ने एक व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। घटना चावंडिया गांव की बताई गई है। 
काछोला पुलिस ने हलचल को बताया कि चावंडिया निवासी प्रकाश गुर्जर ने अपने चचेरे भाई कालू पुत्र रतन गुर्जर की हत्या की रिपोर्ट दी है। इसमें मांडलगढ़ थाना सर्किल में रहने वाले शंकर को आरोपित बनाया है। पुलिस ने  रिपोर्ट के आधार पर बताया कि 21 सितंबर की दोपहर में परिवादी प्रकाश के बड़े पिता के बेटे कालू की लाश उसके घर में ही फंदे पर लटकी मिली थी। परिवादी प्रकाश ने शंकर द्वारा कालू की गला दबा कर हत्या करने के बाद शव को फंदे से लटकाने की शंका जाहिर की है।
पुलिस का कहना है कि कालू की मां की पहले मौत हो गई थी।  कालू का पिता रतन, गीता नामक महिला को नाते ले आया। उसके दो बच्चे थे। रतन की भी मौत हो गई। इसके चलते गीता दूसरी नाते चली गई। गीता, इस नातायत पति की मौत हो जाने के बाद फिर से मृतक रतन (कालू के पिता )के यहां आ गई और यहीं रहने लग गई। कालू व उसकी सौतेली मां गीता अलग-अलग ही रहते थे। आरोप है कि आरोपित शंकर का गीता के यहां आना-जाना था। इस लेकर कालू व इनके बीच तना-तनी थी। आशंका जताई गई है कि इसी के चलते शंकर ने कालू की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि कालू के शव का पोस्टमार्टम भी नहीं हुआ। शव का दाह-संस्कार भी करवा दिया गया।  पुलिस ने हत्या कर सबूत नष्ट करने के आरोप में शंकर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज