चलती ट्रेन में विधायक ने पार कर दी बेशर्मी की सारी हदें

 


पटना. चलती ट्रेन में एक विधायक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। दरअसल, जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक गोपाल मंडल ट्रेन में अडंरवियर पहनकर घूमते दिखाई दिये। विधायक मंडल गुरुवार रात पटना (राजेन्द्र नगर) से नई दिल्ली जा रही 02309 तेजस राजधानी एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान वो अपनी बोगी में बनियान और अंडरवियर पहने गूमते दिखाई दिए। जब यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उन्होंने हंगामा करते हुए उनसे गाली-गलौज की। गोपाल मंडल भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं।

यात्रियों की शिकायत के बाद ट्रेन में पहुंची RPF के समझाने के बाद विधायक अपने A-1 कोच में पहुंचे। विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी ट्रेन में सफर कर रहे थे। वे टॉयलेट से लौटे तो सिर्फ बनियान और अंडरवियर में थे। इसके बाद वहां बैठे यात्रियों ने इसका विरोध किया था। सामने बैठी सीट पर महिलाएं भी सफर कर रहीं थीं। यात्री ने विधायक से कहा कि यहां महिलाएं बैठी हैं ऐसे में आपको मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। इसके बाद विधायक ने हंगामा शुरू कर दिया और गली-गलौज करने लगे।

RPF के एक अधिकारी ने बताया कि प्रह्लाद ने लिखित शिकायत नहीं की है। गोपाल मंडल अपने कारनामों के लिए पहले भी चर्चा में रहे हैं। हाल ही में इन्होंने बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद पर अवैध उगाही करने का आरोप लगा दिया था, फिर कुछ दिन बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्हीं डिप्टी CM को आई लव यू कहते नजर आए थे।जिस यात्री ने विधायक को समझाने की कोशिश की उसका नाम प्रहलाद पासवान है। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और पूरे कोच में हंगामा हो गया। जिसके बाद वहां मौजूद आरपीएफ़ की टीम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन की रेल पुलिस को सूचना दी। जब ट्रेन वहां पहुंची तो उत्तर प्रदेश की रेल पुलिस आई मामले की जांच की।

विधायक ने दी सफाई
इस मामले में सफाई देते हुए विधायक ने कहा- हम चड्ढी-बनियान में थे। क्योंकि जैसे ही ट्रेन में चढ़े, मेरा पेट खराब हो गया। मैं जो बोलता हूं सच बोलता हूं। झूठ में बोलता नहीं हूं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज